बचपन का प्यार गना से पूरे देश में मशहूर हुए छत्तीसगढ़ के सिंगर सहदेव दिरदो एक बार फिर से चर्चा में आ गए है. दरअसल, सहदेव दिरदो ने इस बार सोशल मीडिया पर एक नए गाने के कारण सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर सहदेव के वायरल हो रहे इस वीडियो में बेला चाओ गाना गाते दिख रहे हैं. सहदेव दिरदो द्वारा इंस्टाग्राम पर डाले गए इस 15 सेंकड के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.



सहदेव ने जिस गाने बेला चाओ को गाय है वह स्पेलिश वेब सीरिज मनी हाइस्ट का है. मनी हाइस्ट नेट फिलिक्स की एक बहुत फेमस सीरिज है. इस सीरिज के भारत से लेकर पूरी दुनिया में करोड़ों की संख्या में फैन्स मौजूद हैं. इसी सीरिज का गाना बेला चाओ काफी फेमस है. सहदेव ने भी इस फेमस गाने को गाया है. सहदेव के सहयोगी पिंचू मानिकपुर ने बताया कि एक कंपनी ने सितंबर में सहदेव को रायपुर बुलाया फिर इस पॉपुलर गाने बेला चाओ को शूट किया.


लगातार बढ़ रहे हैं सहदेव के फैन


सहदेव फिलहाल अपने गांव में है. उनके पास मोबाइल है पर वह उसे यूज नहीं कर पाते हैं. क्योंकि उन्हे इसे चलाना नहीं आता है. वहीं सहदेव की टीम ने बताया है कि सहदेव के फैन बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन 3-4 फैंस उनके अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं.


40 के दशक का है गाना बेला चाओ


बेला चाओ गाना 40 के दशक का है. बेला चाओ इटालियन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है गुड बाय ब्युटीफुल. दरअसल इटली में धान की उपज ज्यादा होती थी उस समय महिलाएं खेतों में घंटो काम करती थी. काम के बाद उचित मेहनताना नहीं मिलने पर वह बेला चाओ गाना गाती थी.


इस गाने का मतलब है रोज सुबह उठकर खेतों में काम करने जाते हैं। खेत का मालिक हाथों में डंडा पकड़ कर खड़ा रहता था और कड़ी धूप में काम करवाता था. हम एक दिन आजाद होंगे और खुद के खेत में काम करेंगे.


यह भी पढ़ें:


केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट को नई खरीद का आर्डर दिया, साल के अंत तक मिलेंगी 66 करोड़ डोज़- सूत्र


Home Loan Tips: घर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले जान लें यह जरूरी पांच बातें