इस बेटी को दिल से सलाम, राह चलती बच्ची ने बचाई 3 लोगों की जान, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन
Viral Video: लड़की अपनी कुशलता से अकेले, दुर्घटना में घायल हुए लोगों को ऑटो रिक्शा के नीचे से निकालती हुई दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस बिटिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
![इस बेटी को दिल से सलाम, राह चलती बच्ची ने बचाई 3 लोगों की जान, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन Single girl saved the lives of people buried under a heavy vehicle in a road accident video goes viral इस बेटी को दिल से सलाम, राह चलती बच्ची ने बचाई 3 लोगों की जान, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/c9c095f56576e498778c7be1b9a7be101725884233554855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: समाज शुरू से ही लड़कियों को कमजोर समझता आया है, लेकिन कुछ बेटियां ऐसी होती है जो इस तरह के समाज पर जोरदार तमाचा मारती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक छोटी बच्ची किस तरह से एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन लोगों की जान बचा रही है. यह लड़की अपनी कुशलता से अकेले, दुर्घटना में घायल हुए लोगों को ऑटो रिक्शा के नीचे से निकालती हुई दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस बिटिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सड़क पर हुए भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे लोग
वायरल वीडियो में एक मेन सड़क दिखाई गई है, जिसके उस पार एक महिला खड़े होकर रोड क्रॉस करने का इंतजार कर रही है. सड़क के इस ओर कुछ लोग बाइक लगा कर खड़े हुए हैं. जैसे ही महिला को लगता है कि अब वह रोड क्रॉस कर सकती है वैसे ही वहां एक तेज रफ्तार में ऑटो रिक्शा आ जाता है और महिला को बचाने के चक्कर में महिला के साथ साथ सड़क के इस पार खड़े लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. इस भीषण टक्कर से ऑटो रिक्शा तीन लोगों के ऊपर पलट जाता है और वो इसके नीचे दब जाते हैं.
इस बिटिया को सौ सौ सलाम
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 8, 2024
सौ सौ प्रणाम pic.twitter.com/wTLikABszj
यह भी पढ़ें: Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
किसी फरिश्ते की तरह दौड़कर आई लड़की ने यूं बचाई जान
दुर्घटना के बाद सड़क पर जा रही एक लड़की वहां दौड़कर किसी फरिश्ते की तरह आती है, और उन तीनों लोगों की जान अपनी सूझबूझ से बचा लेती है. लेकिन जिस तरह से लड़की उन लोगों की जान बचाती है यह काफी हैरान कर देने वाली बात है. दरअसल, टक्कर मारकर पलटे ऑटो रिक्शा को वो लड़की अकेले ही उठा कर सीधा कर देती है, जिससे उसके नीचे दबे लोग सही सलामत बाहर आ जाते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ब्लिंकिट ने मैन्स अंडरवियर की जगह शख्स को भेजी ब्रा और पेंटी, जमकर वायरल हो रही पोस्ट
लड़की को दिल से सलाम कर रहे यूजर्स
वीडियो को Surendra Rajput नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसलिए ही महिलाओं को देवी कहा गया है. एक और यूजर ने लिखा..यह कोई फरिश्ता है, वरना इस उम्र में इतनी ताकत कहां से आएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बच्ची को दिल से सलाम.
यह भी पढ़ें: 25 साल की उम्र में ऐसी दिखती थी ममता बनर्जी? जानिए वायरल हो रहे दावे का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)