Trending News: हम सभी ने घटिया क्वालिटी से बनी सड़क (Poor Quality Road) को बारिश के मौसम (Rainy Season) में धंसते और उनमें बड़े-बड़े सिंकहोल (Sinkhole) होते देखा ही है, लेकिन क्या आपने कभी किसी स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के नीचे सिंकहोल बनते देखा है. इजराइल (Israel) के तेल अवीव (Tel Aviv) में गुरुवार को एक बड़ा हादसे देखा गया, जिसमें एक हाउस पार्टी के दौरान एक स्विमिंग पूल के नीचे सिंकहोल बन गया.
अचानक बने सिंकहोल के कारण वहां मौजूद लोगों के बीच शोर मच गया, वहीं इस दौरान एक शख्स को सिंकहोल में गिरते देखा गया. जिसे आस-पास खड़े लोगों ने समय रहते खींच कर बचा लिया. ग्लोबल न्यूज के मुताबिक यह घटना गुरुवार को इजराइल के तेल अवीव से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में करमी योसेफ शहर में हुई है.
43 फीट गहरा सिंक होल
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान अचानक से स्विमिंग पूल के अंदर 43 फीट गहरा सिंक होल बन गया. जिस दौरान किम्ही नाम का एक अन्य व्यक्ति बाद में मृत पाया गया. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में की शुरुआत पूल के फर्श के टूटने और पानी के तेजी से अंदर की ओर जाने से हो रही है. जिस दौरान सिंकहोल स्विमिंग पूल का सारा पानी सोख लेता है और एक शख्स सिंकहोल की ओर फिसलते हुए देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया (Socail Media) पर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार चुना पत्थर और कार्बोनेट चट्टान पर बनी जगह पर सिंकहोल (Sinkhole) बनते देखा जाना आम बात है. सिंकहोल कई तरह से बन सकते हैं. अक्सर ऐसा तब होता है जब भूमि की सतह के नीचे की जमीन भूजल के संपर्क में आने पर घुल जाती है. जिससे अचानक ही सारी जमीन धंस कर नीचे चली जाती है.
इसे भी पढ़ेंः
Punjab Free Electricity: पंजाब सरकार ने निभाया अपना वादा, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए सर्कुलर जारी