रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार मिसाइलें दागे जाने की खबर निकल कर सामने आई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युक्रेन में लोगों को सड़कों पर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित इलाकों की ओर जाते देखा जा सकता है, वहीं वीडियो में सायरन की आवाज को साफ सुना जा रहा है.


युक्रेन पर रूस के किए गए मिसाइल के हमले के बाद रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने में सफलता मिली है. वहीं इस बीच दुनियाभर के कई बड़े नेता और राष्ट्र रूस को युद्धविराम की सलाह देते दिख रहे हैं. फिलहाल रूस पर इसका कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइलें दागी हैं. इसके अलावा युक्रेन के  बाकी के शहरों पर भी हमला हो रहा है. 






फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युक्रेन की राजधानी कीव में युद्ध की आशंका को लेकर छाए सन्नाटे को देखा जा सकता है. इसके साथ ही भारी तादाद में आम जनता को अपनी जान बचाने के लिए युक्रने से निकलते देखा जा रहा है. वहीं वीडियो में लगातार सायरन की आवाज को सुना जा सकता है. फिलहाल रूस ने साफ कहा है कि जब तक यूक्रेन की सेना सरेंडर नहीं करती है, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी. इसके अलावा बाकी के देशों को भी चेतावनी देकर कहा है कि कोई भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश ना करे. 


यूक्रेन पर रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया.यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर के तमाम बड़े देशों की तरफ से इसकी निंदा की जा रही है. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने रूस को हमला रोकने की सलाह दी है. हवाई हमलों को लेकर अलर्ट करने वाले एक सायरन का वीडियो सामने आया है.


इसे भी पढ़ेंः
शादी में पंडित ने दूल्हे की कमाई को लेकर कह दी ऐसी बात, तपाक से दुल्हन ने दिया मुंहतोड़ जवाब


यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे रूसी सैनिक, मिलने के लिए भी बुलाया