Trending Video: 6 फरवरी को तड़के दक्षिण-पूर्व तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.8 तीव्रता का भयंकर भूकंप आने से यहां मौत का आंकड़ा 15000 पार कर चुका है. सोमवार के बाद यहां और अधिक भूकंप और कई आफ्टरशॉक्स आए, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं, दुनिया भर के लोग इस तबाही को देखकर काफी आहत है. तुर्की भूकंप का तमाम दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को झंझोर कर रख दिया है.


यहां राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और अभी भी मलबों के बीच बची जिंदगियों को बचाया जा रहा है. बचाव अभियान के बीच सात साल की एक लड़की का मलबे के नीचे अपने छोटे भाई को बचाने का एक मार्मिक वीडियो वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्ची और उसका छोटा भाई एक ढही हुई इमारत के भारी कंक्रीट के मलबे के नीचे 17 घंटों तक फंसे रहे और ये बच्ची इस दौरान अपने भाई की रखवाली करती रही. बचाव कार्य के दौरान उन्हें जिस दशा में पाया गया उसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. बचाव टीम ने इन्हें बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


वीडियो देखिए: 






हिम्मती बच्चों को यूजर्स ने किया सलाम


जैसे ही इस लड़की का ये वीडियो वायरल हुआ, आपदा के सामने अपनी ताकत और हौसला बनाए रखने के लिए इस लड़की को सोशल मीडिया पर एक नायिका के रूप में देखा जाने लगा. भयंकर भूकंप के बाद वायरल हुए चारों तरफ फैले मलबों के वीडियो और लगातार मौत के आंकड़े में हो रही बढ़त के बीच ये वीडियो लोगों को हौसला देने का काम कर रहा है.


इन भाई-बहनों की एक तस्वीर साझा करते हुए, संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि, मोहम्मद सफा ने 7 फरवरी को ट्वीट किया, "7 साल की बच्ची जिसने अपने छोटे भाई की रक्षा के लिए उसके सिर पर हाथ रखा, जब वे 17 घंटे तक मलबे में दबे रहे, उसे सुरक्षित बना लिया गया है.."


ये भी पढ़ें:


Turkey Earthquake: परिंदों को लग गई थी भूकंप आने की आहट..! वायरल Video में किया गया दावा