साल 1998... भाई की मौत के सालों बाद बहन को मिला नोट्स, लेटर पढ़कर हर कोई हो रहा इमोशनल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुट्टा नाम की एक महिला अपने भाई की कॉपी शेयर की है. उसे कॉपी अलमारी साफ करते हुए मिली थी. बुट्टा के भाई की मौत महज 11 साल में हो गई थी. तब बुट्टा की उम्र 1 साल थी
![साल 1998... भाई की मौत के सालों बाद बहन को मिला नोट्स, लेटर पढ़कर हर कोई हो रहा इमोशनल sister found her dead brother notes in almirah shares picture goes viral on social media साल 1998... भाई की मौत के सालों बाद बहन को मिला नोट्स, लेटर पढ़कर हर कोई हो रहा इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/95f9fb61b4c4fec49902df80984d97491709106408547907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Emotional Note: भाई बहन का रिश्ता बड़ा गहरा होता है. अगर इनमें से कोई एक किसी एक को खो दे. तो उसका दुख बहुत देर तक रहता है. या कहें जिंदगी भर नहीं जाता. सोशल मीडिया पर एक बहन ने अपने मरे हुए भाई के कुछ नोट शेयर किए हैं. जो उसने मरने से पहले लिखे थे. बहन को घर में सफाई करने के दौरान अपने भाई की अलमारी से यह कॉपी मिली. इसके बाद सोशल मीडिया पर उसने जब इस मामले को शेयर किया तो सुनने के बाद सभी लोग इमोशनल हो गए. आइए जानते हैं भाई ने क्या लिखा था नोट्स में.
साल 1998 में लिखा नोट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुट्टा नाम की एक महिला अपने भाई की कॉपी शेयर की है. उसे कॉपी अलमारी साफ करते हुए मिली थी. बुट्टा के भाई की मौत महज 11 साल में हो गई थी. तब बुट्टा की उम्र 1 साल थी. शेयर की गई इसको काॅपी में बुट्टा के भाई ने अपनी बहन के बारे में बातें लिखी हैं. अपने भाई का नोट शेयर करने से पहले बुट्टा ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने वाकई में उसके कई जर्नल पढ़े हैं, लेकिन ये इतना अलग था, वो काफी छोटा था, लेकिन जीवन को लेकर काफी समझदार और गंभीर लग रहा था, कि वह स्पाइस गर्ल्स के बारे में बात कर रहा था, कि कैसे वह उनमें से एक के साथ लड़के की तरह रहना चाहता है!!!'.
my brother passed away when he was eleven…a year after i was born. found his old english notebook while cleaning my closet today and decided to read it out of curiosity! he had a whole section in his journal dedicated to me & how excited he was to be a big brother 🩵
— butta. (@buttanyc_) February 24, 2024
नोट में लिखी यह बातें
बुट्टा के भाई ने जो नोट लिखा उसमें तारीख 16 जनवरी 1998 थी. नोट में लिखा था ' 'मेरी बेबी सिस्टर...मेरी छोटी बहन का जन्म... को हुआ था, वो 5 दिन की है और बहुत छोटी है. मेरी बहन बड़ी होगी और मेरे जैसे ही स्कूल में पढ़ेगी. मेरी बहन क्या बनने वाली है, इसका पता तब चलेगा जब वो बात करना शुरू करेगी. मैं अपनी मां और बहन से प्यार करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन बड़ी होकर मेरे जैसी बनेगी.'
— butta. (@buttanyc_) February 24, 2024
बुट्टा ने भाई के लिए कहा
इस पोस्ट में आगे बुट्टा ने अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा भाई प्यार से भरा हुआ था और बहुत लोग उससे प्यार करते थे. उसने एक अच्छा जीवन जिया. मुझे खुशी है कि मुझे ये नोटबुक मिली क्योंकि इसमें हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है! उसका निकनेम बुट्टा था और मैं भी उसी निकनेम से जानी जाती मैं बड़ी होकर उसके जैसा ही बनी हूं.' इस नोट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुट्टा ने अपने अकाउंट @buttanyc_ से पोस्ट किया है. जिसे 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पोस्ट पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रिया आ रही है.
यह भी पढ़ें: Video: 'होटल कम पड़ गए हैं...', नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर कपल का रोमांस देख लोगों ने यूं ली मौज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)