Spin wheel method to take money from groom video: दुनिया में शादियों से जुड़ी कई तरह की संस्कृतियां मौजूद हैं. शादियों में कई तरह के रीती रिवाज निभाए जाते हैं. उनमें से सबसे पॉपूलर और लोगों का पसंदीदा रिवाज जूता चुराई है. जूता चुराई के बाद सालियों को सबसे ज्यादा दुल्हे से पैसे लेने में आनंद आता है. पाकिस्तान में जूता चुराई की रस्म को आसानी से पूरा करने के लिए दुल्हन की बहनों ने नया तरीका अपनाया है. इंटरनेट पर लोगों को तरीका बेहद पसंद आ रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं कि आखिर वह तरीका कौन सा है?


स्पीन व्हील मेथड से पूरी कराई गई जुता चुराई की रस्म 
पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही हैं. दुल्हा और दुल्हन एक सोफे पर बैठे हुए हैं. दुल्हे की सालियों ने उसे घेर रखा होता है. वीडियो देख कर लग रहा है कि जूता चुराई की रस्म चल रही है. दुल्हन के बहनों ने जूता चुराई के बाद पैसे लेने के लिए स्पीन व्हील मेथड का इस्तेमाल किया है. दुल्हे को एक स्पीन व्हील दिया जाता है जिसपर अलग-अलग राशि लिखी होती है. दुल्हे को व्हील को स्पीन करना होता है और जो राशि आएगी वो उसे अपनी सालियों को देनी होती है. दुल्हा व्हील को घुमाता है. व्हील पर 'आस्क योर ब्राइड' का ऑपशन आता है. मतलब जो राशि दुल्हन बोलेगी वो राशि दुल्हे को सालियों को देनी पड़ेगी. वीडियो में दुल्हन एक राशि दुल्हे को बताती है जो उसे अपनी शालियों को देनी पड़ती है.


देखें वीडियो: 






नेटिजन्स को जूता चुराई के पैसे मांगने का तरीका आ रहा पसंद
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूद है. zo_wed नाम के इंस्टा अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखी भी हैं. 


यह भी पढ़ें: Watch: शादी में दोस्त ने बचाई दूल्हे की लाज, किया कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी करेंगे तारीफ