Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे प्यारे रिश्तों में से एक होता है. अक्सर भाइयों को बहनों के लिए हर मुसीबत से टकराते और उनकी रक्षा करते देखा जाता है. वहीं बचपन के दिनों में भाई और बहनों को एक दूसरे के साथ शरारत करते भी देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों भाई और बहन का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है. 


इंटरनेट पर कभी-कभी कुछ प्यारे वीडियो सामने आते रहते जिन्हें देख यूजर्स एकटक उन्हें ही देखते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में इन दिनों एक बहन को अपने छोटे भाई को गोद में लिए देखा जा रहा है. जिस पर वह लगातार अपना प्यार लुटाते नजर आ रही है. वीडियो में बड़ी बहन अपने छोटे भाई को पुचकारते हुए कई नामों से पुकार रही है.






वीडियो देख यूजर्स का पिघला दिल


वायरल हो रही वीडियो को 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कई यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं. वीडियो में बड़ी बहन अपने भाई के गाल पर हाथ फेरते हुए उसे गुलाब जामुन, लड्डू, मोदक और जलेबी जैसे नामों से पुचकारते देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.


यूजर्स ने वीडियो को सराहा


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स इसे बेहतरीन वीडियो बताने के साथ ही भाई बहन की इस जोड़ी को आशीर्वाद भी देते देखे जा रहे हैं. वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन बता रहे हैं कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: विदेशी बच्चों ने सलमान-गोविंदा के गाने पर उड़ाया गर्दा