Trending News : अपने घर (House) का सपना सच करना इतना आसान काम नहीं है. इसमें बड़े-बड़ों की उम्र बीत जाती है, लेकिन क्या 6 साल की बच्ची घर खरीद सकती है, वो भी 10-20 लाख का नहीं बल्कि 5 करोड़ रुपये का. आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची ने ऐसा कर दिखाया है. उसने यह कारनामा अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर पॉकेट मनी बचाकर किया है. चलिए आपको ये पूरा मामला विस्तार से बताते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कैम मैक्लेलन (Cam McLellan) ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परिवार के साथ रहते हैं. उनकी 6 साल की एक बेटी के अलावा 2 और बच्चे हैं. कैम की बड़ी बेटी की उम्र महज 6 साल है, लेकिन वह 5 करोड़ रुपये के घर की मालिक बन गई है. उसने मीडिया को बताया कि, ‘मेरा नाम रुबी (Rubi) है और मैं 6 साल की हूं. मैं अपना पहला घर खरीदने जा रही हूं’.
पैसे कमाने में पिता की भी मदद की
रुबी ने बताया कि वह अपने छोटे भाई-बहन (गस और लूसी) पॉकेट मनी में से 2-2 डॉलर रोज बचाती थी. इसके अलावा इन्होंने पिता को भी पैसे कमाने में मदद की. दरसअल कैम मैक्लेलन My Four Year Old, The Property Investor किताब लिखी थी, जिसकी पैकिंग में इन्होंने मदद की. ये किताब वहां की बेस्ट सेलर में से एक है. कैम ने यह अपने बच्चों को समर्पित कर दिया.
10 साल में डबल हो जाएगी कीमत
वह कहते हैं कि बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी बचाकर काफी पैसा जमा कर लिया था. इसके अलावा इन्होंने मेरी किताब में भी बहुद मदद की थी. इस किताब से मुझे अच्छी इनकम हुई थी. ऐसे में मैंने कुछ पैसा अपनी तरफ से लगाकर रुबी के नाम से एक मकान खरीदा है. यह घर उन्होंने मेलबर्न से 48 किलोमीटर दूर क्लायड (Clyde, Melbourne) में खरीदा है. कैम कहते हैं कि 10 साल बाद ही इस प्रॉपर्टी के रेट डबल हो सकते हैं.