बर्फ की मोटी लेयर के नीचे दफन हो गया स्नोबोर्डर, स्कीयर ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को स्नोबोर्डिंग करने के दौरान बर्फ की मोटी लेयर के अंदर दफन होते देखा जा रहा है. जिसका रेस्क्यू एक अन्य शख्स करते दिख रहा है.
Shocking Viral Video: इन दिनों एडवेंचर स्पोर्ट का खुमार युवाओं पर काफी तेजी से हो रहा है. जिसके कारण हर किसी को इन दिनों एडवेंचर्स स्पोर्ट में हाथ आजमाते देखा जा रहा है. एडवेंचर्स स्पोर्ट के दौरान कई बार लोगों को हादसे का शिकार होकर अपनी जान भी गंवाते देखा जाता है. ऐसे में यह काफी खतरनाक भी होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही नजारा सामने आया है, जिसमें स्कीइंग के दौरान एक शख्स को बर्फ की मोटी परत के अंदर दफन होते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक स्कीयर फ्रांसिस जुबेर को बर्फ की मोटी चादर में स्नोबोर्डिंग करते देखा जा रहा है. जो की बर्फ की मोटी चादर पर पेड़ों के बीच से होकर गुजरते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वह एक स्नोबोर्ड को पेड़ की डाल पर फंसा देखते हैं तो उन्हें वहां पर किसी शख्स के होने का संदेह होता है. इस पर वह चिल्ला कर सवाल करते हैं कि क्या तुम ठीक हो? और तेजी से बर्फ हटानी शुरू कर देते हैं.
यहां देखें वीडियो:
बर्फ में दबा शख्स
वीडियो में देखा जा रहा है कि काफी भारी मात्रा में बर्फ हटाने के बाद वह एक शख्स का हाथ देखते हैं. जिस पर उससे पूछते हैं कि क्या वह ठीक है और सांस ले पा रहे हैं. इसके बाद वह उस शख्स को कहते हैं कि वह एक फावड़ा लेकर आएंगे और उसे बचा लेंगे. फिर वह अपने बैग से एक फावड़ा निकालता है और बर्फ की मोटी लेयर को हटा कर उसे बचाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
वीडियो देख अटकी सांसें
स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए बर्फ के नीचे दबे शख्स इयान स्टीगर ने कहा कि वह अक्सर उन इलाकों में स्नोबोर्ड करते रहते हैं और वहां बहुत सारे पेड़ होने के कारण उन्हें तकलीफ होती है. फिलहाल पेड़ पर फंसने के बाद खुद को उससे नहीं छुटा पाए और उनके साथी उनसे आगे निकल गए. जिसके कारण वह रेडियो से मैसेज भी नहीं भेज पाए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स की सांसें अटकाते देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: बोरी फटने के कारण सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग शख्स की दाल, पुलिस ने आकर की मदद