स्काई डाइविंग सिखाने वाले शख्स की दर्दनाक मौत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक वीडियो
Sky Diving Instructor Viral Video: एक स्काई डाइविंग इंस्ट्रक्टर की एक गलती से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में डाइविंग इंस्ट्रक्टर की जान चली गई है. हादसे का वीडियो हो रहा वायरल.
Sky Diving Instructor Viral Video: लोगों को बहुत सारे शौक होते है. कई लोगों को जिंदगी में एडवेंचर और थ्रिल चाहिए होता है. इसके लिए बहुत से लोग बहुत से एडवेंचर स्पोर्ट्स खेलते हैं. बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं. लेकिन इन एडवेंचर एक्टिविटीज को करते समय लोगों को सेफ्टी मेजर्स भी अपनाने बहुत जरूरी होते हैं.
जरा सी चूक से कई बार लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है एक स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर के साथ जहां एक स्काई डाइविंग इंस्ट्रक्टर की एक गलती से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में डाइविंग इंस्ट्रक्टर की जान चली गई है. पूरा हादसा पास ही फोन में वीडियो बना रहे शख्स के फोन में कैद हो गया है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्काई डाइविंग सिखाने वाले की हादसे में मौत
कुछ एडवेंचर स्पोर्ट काफी खतरनाक होते हैं. उनमें चूक की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं होती. ऐसा ही खतरनाक स्पोर्ट है स्काईडाइविंग. जहां लोग कई हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ जंप करते हैं. हवा में कुछ सेकंड्स का समय फ्री फॉल का मिलता है. जैसे ही नीचे आने को होते हैं. वह पैराशूट खोल देते हैं. और आसानी के साथ जमीन पर सेफ लैंडिंग कर देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें लोगों को स्काईडाइविंग से जुड़ी चीज़ें सिखाने वाले स्काई डाइवर से ही चूक हो गई.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल
जिस वजह से वह ऊंची पहाड़ी से सीधे नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहे स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर ब्राजील के फेमस स्काईडाइवर जोस डी अलेंकार लीमा जूनियर हैं. जो ब्राजील के साओ कॉनराडो क्षेत्र में 820 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करने की तैयारी में है. लेकिन तभी उनका संतुलन खो जाता है और वह अपने पैराशूट समेत नीचे खाई में जा गिरते हैं. इस हादसे में उनकी मौत हो जाती है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Shocking - Skydiving Instructor Fall To Death
— AH Siddiqui (@anwar0262) November 6, 2024
Jose de Alencar Lima Junior, a skydiving instructor, fell to death in Brazil's Sao Conrado after he ran off a cliff's edge.
He jumps from a prohibited place in Pedra Bonita, in Sao Conrado! The equipment used is also not authorized. pic.twitter.com/tdbCeYeCmp
यह भी पढ़ें: जूस के साथ बिल में जुड़ गए गिलास के भी पैसे, कीमत सुनकर अपना सिर पीट लेंगे आप
20 साल से सिखा रहे थे स्काईडाइविंग
ब्राज़ील के जोस डी अलेंकार लीमा जूनियर देश के जाने माने स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर थे. वह लगभग 20 साल से लोगों को इसका डाइविंग की ट्रेनिंग दे रहे थे. खुद उनके साथ ही स्काई डाइविंग के दौरान हादसा हो जाना लोगों को काफी चौंका रहा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही लीमा छलांग लगाने वाले थे उनका पर एक गड्ढे में पड़ गया था. और इसी वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया. के अलावा ब्राजील पुलिस भी इस बात की तहकीकात कर रही है कहीं उनके स्काईडाइविंग इक्विपमेंट में कोई खराबी तो नहीं थी. इस घटना पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं तो जिंदगी में स्काई डाइविंग नहीं करूंगा. दूसरे यूजर ने कहा कि जब ट्रेनर का ऐसा हाल हुआ तो आम लोगों को कितनी दिक्कत होती होगी. एक अन्य यूजर ने तो इस पर बैन लगाने की डिमांड तक कर डाली.
यह भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! सऊदी के रेगिस्तान में हुई जमकर बर्फबारी, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं वायरल