Viral Video: मॉनसून (Monsoon) आ चुका है और अब आए दिन आपको आसमानी बिजली (Sky Lightning) की आवाज सुनाई देगी. कई जगह तो बिजली के गिरने की खबरें भी सामने आने लगी हैं. हर साल आकाशीय बिजली से कहीं ना कहीं किसी ना किसी की जान जरूर जाती है. आकाशीय बिजली अगर किसी के ऊपर गिरे, तो उसका बचना बेहद मुश्किल हो जाता है. आए दिन आसमानी बिजली के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आप आकाशीय बिजली को गिरते हुए देख सकते हैं. सच मानो ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है.
बिजली गिरते ही चिल्लाने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बिजली के बड़े-बड़े बोल्ट (Lightning Bolt) दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक पेड़ (tree) से टकराकर उसे जला देता है. घटना को देखते हुए लोगों को हैरानी से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
29 जून का है वीडियो
स्काई लाइटिंग का ये वीडियो वायरल हॉग (Viral Hog) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह घटना 29 जून को अमेरिका में डेनवर, मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो शूट करने वाले शख्स ने बताया कि उसका परिवार 29 जून की देर शाम को आने वाली आंधी को देख रहा था. वह शख्स लापरवाही से तूफान को रिकॉर्ड कर रहा था और उसने कभी भी कुछ भी इतना नाटकीय तरह से रिकॉर्ड करने की उम्मीद नहीं की थी.
पेड़ में लगी आग
उसने आगे कहा कि बिजली का बोल्ट 500 फुट दूर एक पेड़ से गुजरते हुए टकरा गया और आग लग गई. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: मां ने पूछा- बड़े होकर क्या बनोगी? बेटी का जवाब सुन हंसी से लोटपोट हुए लोग
ये भी पढ़ें- Shocking: पहाड़ से नीचे उतर रहा था ऊंट, अचानक पैर फिसला और…