जब बिना पैराशूट के 25 हजार फीट ऊंचाई से प्लेन से कूद गया बंदा, Video देख थम जाएंगी सांसे
Viral Video: वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्काइडाइवर बिना पैराशूट के ही 25,000 फीट से प्लेन से कूद जाता है और नीचे जमीन पर सिर्फ कुछ मीटर लंबा नेट लगा होता है.
Shocking Video: एडवेंचर खेलों का शौक रखने वाले जांबाज लोग रोमांच से भरे खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt Video) करने से भी नहीं घबराते हैं. मगर उनको ऐसा करते देख दर्शकों का कलेजा मुंह तक जरूर आ जाता है. अब एक ऐसा ही पुराना वीडियो 25,000 फीट ऊंचाईं से बिना पैराशूट के नीचे गिरने का सामने आया है जो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को तब एलोन मस्क ने भी लाइक किया था, जो अब ट्विटर के मालिक बन गए हैं.
आप शायद ही ऐसा कभी सोच सकें कि कोई बिना बिना पैराशूट के 25,000 फीट से विमान से कूद सकता है... अमेरिकी नागरिक ल्यूक ऐकिंस को छोड़कर ज्यादातर लोगों के लिए ये बेहद अकल्पनीय हो सकता है. मगर ऐसा 2016 में हुआ और ऐसा पहली बार हुआ जब कोई इतनी ज्यादा ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूद गया हो और जाल में सुरक्षित उतरा हो. रोमांच से भरे इस पूरे नजारे को कई एंगल से कवर किया गया है जिसका वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
आप देखिए ये वीडियो:
Have you ever seen a man jump out of a plane from 25,000 feet with no parachute and then land in a massive net on Earth?
— Pomp 🌪 (@APompliano) August 18, 2022
Now you have. pic.twitter.com/6bBZk8vHD6
2016 का है ये वीडियो
आसमान से जमीन पर गिरने का ये दो मिनट का वीडियो ट्विटर (Twitter Video) पर फिर से सामने आया है. वीडियो को वैसे तो मूल रूप से 2016 में फॉक्स टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट किया गया था...दक्षिणी कैलिफोर्निया की सिमी घाटी में 100 x 100 फुट जाल के केंद्र में 42 साल के स्काईडाइवर ल्यूक ऐकिंस, 25 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद अपने बेटे लोगन के साथ जश्न मनाते हुए नजर वीडियो में नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: बंदे ने पूरी कार पर चिपका दिए 1 रुपये के हजारों सिक्के