सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. लोग वीडियो को वायरल करने के लिए और लाइक्स पाने की होड़ में अजीबो गरीब हरकतें करते हैं लेकिन कई बार यूं ही कैंकेड वीडियोज भी खूब वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़ाई में एक शख्स भागा भागा आता है और घर के अंदर के कुर्सी निकाल कर लाता है. ये शख्स दूसरे शख्स के सामने कुर्सी रख देता है और फिर कुर्सी पर खड़ा होता है और दूसरे शख्स को जोरदार चांटा मार देता है. इस शख्स का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहा है.
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक से एक मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि इंसान में ताकत नहीं जिगर होना चाहिए. तो वहीं कुछ लोगों को शख्स का कुर्सी पर चढ़कर मारना काफी गुदगुदा रहा है. वीडियो को अभी तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-
सोने के गहनों से लदी दुल्हनिया ने खाना खाते समय दूल्हे राजा के साथ कर दी ऐसी हरकत
साइकिल लेकर निकली बच्ची करने लगी स्टंट, एक्शन देख रह जाएंगे दंग