पूर्व पीएम की प्रतिमा पर रख दिए जूते, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दूध से की धुलाई, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगी हुई है, इस प्रतिमा पर रविवार को एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी चप्पलें रख दीं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर युवक ने जूते रख दिए. युवक नशे की हालत में था. इस हरकत के बाद कायस्थ समाज समेत कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जताई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध से नहलाया, माला चढ़ाई. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स में आक्रोश पैदा हो गया है और इसकी हर जगह आलोचना की जा रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर रख दी चप्पल
आपको बता दें कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगी हुई है, इस प्रतिमा पर रविवार को एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी चप्पलें रख दीं. ये चप्पलें मूर्ति के दोनों कंधों पर रखी गई थीं. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार की जमकर आलोचना की है.
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और कायस्थ समाज के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रतिमा को दूध से नहला कर उस पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे समेत कई नेता मौके पर पहुंचे और सरकार से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
View this post on Instagram
यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के इस अपमान की कड़ी निंदा की और कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है. शास्त्री जी किसी एक के नहीं हैं बल्कि पूरे देश के हैं और उनकी इज्जत करना हर नागरिक का कर्तव्य है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसकी सीसीटीवी फुटेज निकाली जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए.
यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स का भी गुस्सा फूटा है, जिसे लेकर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा....किसी पागल की करतूत हो सकती है, लेकिन रोटी सेकने वाले अपनी राजनीतिक रोटी सेक ही लेते हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये जरूर करवाया गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पानी जैसे दूध से शास्त्री जी को नहलाना शास्त्री जी का अपमान है.
यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं