Maleesha Kharwa Viral Video: हमारे देश के कुछ बड़े शहरों को उनके खास नामों की वजह से जाना जाता है. जिसमें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को सपनों की नगरी या फिर सपनों के शहर नाम से जाना जाता है. यह शहर जहां एक ओर एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया के लिए जाना जाता है, वहीं इस शहर के किसी कोने में बड़े फिल्मी सितारे भी रहते नजर आते हैं. वहीं मुंबई की गलियां आज भी कई सफलता की कहानियों का खजाना बनी हूई हैं.
दरअसल हाल ही में मुंबई के स्लम एरिया धारावी की रहने वाली मलीशा खारवा को जाने-माने लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके बाद से ही मलीशा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार मलीशा खारवा को लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपने 'द युवती' कलेक्शन के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
मलीशा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्कूल ड्रेस में काफी सामान्य नजर आ रही हैं. जो की फॉरेस्ट एसेंशियल्स के सामने पहुंचते ही काफी हैरान रह जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मलीशा के बैनर फॉरेस्ट एसेंशियल्स के बाहर से लेकर अंदर तक लगे हुए हैं. जिसे देख मलीशा काफी खुश दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5.6 मिलियन तकरीबन 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि मलीशा ने अपना मॉडलिंग करियर 2020 में शुरू किया था. हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने उनके अंदर छुपे टैलेंट को पहचाना था. जिसके बाद उन्होंने मलीशा के लिए क्राउड फंडिंग करवाकर 10 लाख से ज्यादा का डोनेशन भी इकट्ठा करवाया था. फिलहाल मलीशा कई मॉडलिंग शो और इवेंट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. मलीशा ने 'Live Your Fairy Tale' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. फिलहाल वर्तमान में मलीशा अपने मॉडलिंग करियर के साथ ही पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान