Trending News: भारत के कई शहरों में आबादी बढ़ने के कारण जंगलों के मुहाने तक पहुंच चुके शहरों में कई तरह के जंगली जानवरों का आतंक देखा जाता है. बंदरों के हमले सबसे ज्यादा आम हो गए हैं. देश के कई बड़े शहरों में इंसानी बस्तियों के पास बंदरों का पूरा दल रहते देखा जाता है, जो समय-समय पर किसी ना किसी वजह से इंसानों से लड़ते देखा जाता है.
कई बार बंदरों के हमले में कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल होते देखा जाता है. जिससे बचने के लिए लंबे इलाज के साथ ही काफी पैसा भी खर्च होता है. ऐसे में हर किसी को यहीं सलाह दी जाती है कि बंदरों और उनकी प्रजाति के अन्य जीवों से दूर रहने में ही भलाई होती है. फिलहाल इन दिनों एक बच्चा इसे झुठलाते नजर आ रहा है. जिसे एक लंगुर से दो-दो हाथ करते देख हर कोई दंग रह गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्चे को एक गुस्सैल लंगुर की अकड़ तोड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर शख्स पर हमला कर देता है. जिससे बचने के लिए बच्चा उसके सामने से भागने के बजाए उससे भिड़ जाता है. वीडियो को देख ऐसा लगेगा जैसा की दोनों आपस में एक-दूसरे के साथ कुश्ती लड़ रहे हैं.
वीडियो के अंत में बच्चा लंगुर से जीत जाता है और लंगूर को वहां से भागने पर मजबूर कर देता है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं. वहीं दोनों की लड़ाई को देख हैरत में पड़े यूजर्स दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सोने से पहले ये डॉगी करता है इंसानों जैसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे
Watch: ग्लोबल वार्मिंग के चलते जानवर भी हुए परेशान, बीच रोड पर तड़पता दिखा एनाकोंडा