Viral Video: तकनीकी खराबी के कारण कई बार लोग लिफ्ट में फंस जाते हैं. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें लिफ्ट में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालना पड़ा है. कई बार तो खुद की लापरवाही से भी लिफ्ट में हादसे हुए हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी डरावना है. दरअसल एक बच्ची लिफ्ट में इस तरह से फंस गई है जिसे देखकर कोई भी डर सकता है. 


लिफ्ट के ऊपर जाते ही उपर हवा में लटक गई बच्ची


अक्सर आपने किसी खराबी के कारण लिफ्ट के बीच रास्ते में रुक जाने की खबरें सुनी होंगी. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची लिफ्ट के साथ हवा में ऊपर चली जाती है. इस बच्ची के हाथ में बेल्ट जैसा कुछ बंधा होता है. जैसे लिफ्ट का गेट बंद होता है उस बच्ची के हाथ से बंधा बेल्ट उस लिफ्ट में फंस जाता है और बच्ची को ऊपर लेकर जाता है. बच्ची ऊपर जाकर छत में फंस जाती है और हवा में लटकी होती है. वीडियो में लिफ्ट में वह बच्ची अकेली नजर आ रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बच्ची आगे-आगे चल रही थी और उसके घर वाले पीछे से आ रहे थे. जैसे ही वह बच्ची लिफ्ट में घुसी लिफ्ट बंद हो गया और बच्ची लिफ्ट के साथ ही हवा में लटक गई.






तकनीकी खराबी के कारण पहले भी हुए हैं हादसे


सोशल मीडिया पर इससे पहले कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लिफ्ट में बड़े हादसे हुए हैं. कई बार तो लिफ्ट का गेट खुलते ही लोग अंदर घुसे और सीधा नीचे जमीन पर जा गिरे. ऐसे हादसे में कई जानें भी गई है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है, जिसमें से अधिकतर ने बच्ची के लिए प्रे किया है. यह वीडियो काफी डरावना है. बीते दिनों एक कुछ लोग तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट में फंस गए थे जिसके बाद लिफ्ट को काटकर उन्हें निकाला गया था.


ये भी पढ़ें:  Viral Video: मछली के पीछे पड़ी थी शार्क, बीच में आकर शिकार को उड़ा ले गया बगुला, बिल्कुल फिल्मी नजारा