Viral Video: अपनी ही परछाई से डरने लगी बच्ची, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले 'ये हंसने की बात नहीं'
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी ही परछाई से डरती नजर आ रही है. एक यूजर ने लिखा 'बच्ची को हेल्प की जरूरत है.
![Viral Video: अपनी ही परछाई से डरने लगी बच्ची, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले 'ये हंसने की बात नहीं' Small girl scared of her own shadow video viral on social media people says this is not funny Viral Video: अपनी ही परछाई से डरने लगी बच्ची, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले 'ये हंसने की बात नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/e7e702d6e6a1c646692f3ca9bc6a78471688630408809708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: बच्चे अपनी नादानी में ऐसे-ऐसे काम कर करने लगते हैं, जिसे देखने के बाद हंसते-हंसते लोग पेट पकड़ लेते हैं. कभी खेलते-खेलते बच्चे खिलौना फेंक देते हैं तो कभी चलते-चलते अचानक रुक कर कोई अजीब हरकत करने लगते हैं. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. ऐसे ही एक वीडियो को एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक फर्श पर बच्ची का परछाई बन गया, जिससे वह डरने लगी. बच्चे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें चीजों की समझ नहीं होती है.
बच्ची अपनी परछाई से डरने लगी- Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी ही परछाई से डरती नजर आ रही है. यह बच्ची चल रही होती है, तभी उसे अचानक अपनी परछाई दिखाई देती है. वह बच्ची जिस पोजिशन में हाथ उठा रही थी उसी तरह की हलचल परछाई से होने लगी, जिससे वह बच्ची डरने लगती है. वह बच्ची अपनी परछाई को देखकर पीछे हटने लगती है. बच्ची जैसे ही कोई हलचल करती है ठीक वैसा ही हलचल परछाई में होने लगता है, जिसके बाद बच्ची डरकर चिल्लाने लगती है. बच्ची परछाई के बगल से भागना भी चाहती है, लेकिन नहीं भाग पाती है और रोने लगती है. यह बच्ची पूरी तरह से आश्चर्यचकित है कि कोई उसका रास्ता रोक रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस बच्ची के पीछे पड़े लकड़ी के टुकड़े को देखकर एक यूजर ने लिखा 'क्या बच्ची के पीछे सांप पड़ा है'. इस वीडियो में एक महिला हंसते हुए सुनाई दे रही है, जिसे कुछ यूजर्स ने निशाने पर लिया है. एक यूजर ने लिखा 'बच्ची को हेल्प की जरूरत है, ये हंसने की बात नहीं है'. हालांकि इस वीडियो पर अधिकतर यूजर्स ने हंसी का रिएक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: जिसने बच्चे के हाथ में दी लोडेड पिस्टल, खिलौना समझकर उसे ही मार दी गोली, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)