Video: ट्रांसमिशन टावर में जा घुसा अनियंत्रित प्लेन, बचाई गई पायलट और यात्री की जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आई एक वीडियो में एक प्लेन क्रैश को देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार मैरीलैंड में एक छोटा प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
Plane Crash Viral Video: अक्सर हमें सड़क पर होने वाले हादसों के साथ ही हवा में उड़ने वाले प्लेन के साथ होने वाले हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर देखऩे को मिल जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो यूजर्स के दिलों की धड़कनों को काफी बढ़ा देते हैं. ऐसे में एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
हवाई हादसे काफी खतरनाक और दिल दहला देने वाले होते हैं. प्लेन क्रैश में पायलट से लेकर यात्रियों की जिंदगी को बचा पाना काफी मुश्किल होता है. हाल ही में मैरीलैंड में एक छोटा प्लेन हादसे का शिकार होते देखा गया. इस दौरान बचावकर्मियों ने सावधानी बरतते हुए जहाज में सवार दो लोगों को जिंदा बचा लिया है. फिलहाल इस हादसे के चलते शहर के हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई.
View this post on Instagram
चमत्कारी रूप से बचे पायलट और यात्री
दरअसल दी गई जानकारी के अनुसार मैरीलैंड में एक छोटा विमान अनियंत्रित होने के बाद रविवार को एक ट्रांसमिशन टावर में जा घुसा, इसके चलते शहर के कुछ जगहों पर बिजली सेवा प्रभावित रही. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और विमान में सवार दो लोगों को चमत्कारी रूप से बचा लिया गया.
हादसे में आई गंभीर चोट
फिलहाल इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रमुख स्कॉट गोल्डस्टीन के अनुसार बचाया गया है कि वाशिंगटन के 65 वर्षीय पैट्रिक मर्कले और लुइसियाना के 66 वर्षीय यात्री जान विलियम्स को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. जिनका रेस्क्यू किए जाने के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: नींद आई तो पति की गोद में ही सो गई महिला