Watch: ये कुत्ता है बहुत स्मार्ट, करता है सारे काम, आप भी देखिए इसकी हरकतें
Facebook पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक समझदार कुत्ते को दरवाजा खोलते, बंद करते, लाइट ऑन ऑफ करते और फैन को ऑन करके हवा की दिशा में बैठते दिखाया गया है.
![Watch: ये कुत्ता है बहुत स्मार्ट, करता है सारे काम, आप भी देखिए इसकी हरकतें smart dog opening the door close switching on the fan, off the lights, goes viral Watch: ये कुत्ता है बहुत स्मार्ट, करता है सारे काम, आप भी देखिए इसकी हरकतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4c3940d7fbabf04948df9e8ceb6d2f1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: जानवर बहुत मासूम तो होते हैं. साथ ही बहुत समझदार भी होते हैं. उनकी समझदार ऐसी कि अच्छे अच्छों को मात दे दें. घर में पाले जाने वाले पालतू जानवर अपने मालिक के साथ रहकर कुछ ज्यादा ही समझदार बन जाते हैं. ये इस का एक हिस्सा बन जाते हैं. ये वही सब करना चाहते हैं जो वो इस में इंसानों करता देखते हैं.
सोशल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल ही रहा है इसमें आप कुत्ते की समझदारी के कायल हो जायेंगे. आप उसकी हरकतों देख अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे कि ये एक कुत्ता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते को कमरे में दरवाजा खोलकर अंदर घुसते दिखाया जाता है और दरवाजे को वो अंदर आकर बंद भी कर देता है. फिर बेड पर चढ़कर उसपर अपने लेटने के लिए एक दरी (Mat) को बिछाता है. इसके बाद वो पलंग(Bed) के ही बाजू में रखे टेबल फैन को अपने पंजों से ऑन कर देता है.
आगे क्या हुआ आप खुद ही देखिए
देखा आपने है ना ये बहुत समझदार. कैसे सोने से पहले वो रूम में जल रही सारी लाइट्स को बंद करके बिस्तर पर चढ़ जाता है और फैन से हवा जिस दिशा (direction) में जाती होती है उसी दिशा में जाकर बैठ जाता है.
वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
फेसबुक (Facebook) पेज "डॉग लवर्स" (Dog lovers) पर शेयर किए इस वीडियो अब तक 12 लाख (1.2 Million) लोग देख चुके हैं. और इस वीडियो को हजारों लोगों (users) ने पसंद (likes) भी किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: 35 किलो ऊन से लदे भेड़ का Before और After का वीडियो देखा क्या
Watch: बदली बदली है इस बिल्ली की चाल, देखिए एक बिलकुल अलग कैटवॉक
Watch: 4 साल का बच्चा कर रहा है बर्फ पर स्केटिंग, आप भी हो जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)