Trending Video: सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता. कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल होती है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है, तो वहीं कई सारी वीडियो लोगों को हैरानी में डाल देती है. कहा जाता है कि कुत्ता बड़ा ही समझदार जानवर होता है, कई बार यह जानवर ऐसी कुछ हरकतें कर जाते हैं जिससे कि इंसान को शर्मसार होना पड़ता है. भले ही कुत्ता इंसान से कम समझदार हो लेकिन अगर इन्हें नियम पालना सिखा दी जाए तो ये कई बार इंसानों को भी मात दे देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता लोकल ट्रेन में सफर कर रहा है. कुत्ता ना सिर्फ सफर कर रहा है, बल्कि कुत्ते को यह भी मालूम है कि उसे कब उतरना है, वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही स्टेशन आता है कुत्ता बड़ी समझदारी से प्लेटफॉर्म पर उतर जाता है.
कुत्ते ने इंसानों जैसी दिखाई समझदारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कथित तौर पर मुंबई लोकल का है, जिसमें एक कुत्ता सफर कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा है और वो ट्रेन से उतरने की फिराक में है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म आता है और ट्रेन धीरे होती है, तो कुत्ते के पास खड़ा शख्स कुत्ते को जबरन ट्रेन के बाहर धकेलता है, लेकिन कुत्ते ने भी ठानी हुई है कि वह ट्रेन के पूरी तरह से रुक जाने पर ही बाहर निकलेगा. वीडियो के अंत में ट्रेन पूरी तरह से रुकती है और कुत्ता खुद से उतर कर बाहर चला जाता है. 16 सेकंड का यह वीडियो है तो काफी छोटा लेकिन सीख बहुत बड़ी दे रहा है. कई बार इंसान चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि लापरवाह लोगों को कुत्ते से सीख लेनी चाहिए.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को
नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 3 लाख 84 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कुत्ता अच्छे से जानता है कि उसे कब उतरना है, अफसोस है इस शख्स पर जो इसे धक्का दे रहा है. एक और यूजर ने लिखा....बेवकूफों पर ध्यान न देना और अपने मन की करना कोई इस कुत्ते से सीखे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....पहली बार मैंने ऐसा समझदार यात्री लोकल ट्रेन में देखा है.