यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
Viral Video: हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर हाल ही में एक अजीबो-गरीब नजारा देखा गया. यहां बात करने वाले डस्टबिन लोगों से कचरा मांगते हुए दिखाई दिए. यह सीन किसी फिल्म या कल्पना से कम नहीं था.
Trending Video: बड़े बड़े शहर हो या फिर कोई देहाती इलाका, इन सभी में एक चीज कॉमन होती है और वे हैं डस्टबिन. हर किसी के घर में चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर सभी के घर में आपको डस्टबिन मिल जाएगा. अमूमन लोग कचरा डालने के लिए डस्टबिन के पास जाते हैं, लेकिन सोचिए कैसा हो जब डस्टबिन आपके पास आकर आपसे कचरा मांगे और कहे कि मुझे भूख लगी है प्लीज कुछ कचरा दे दीजिए. यकीनन आपको इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा होगा, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग में हाल ही में ऐसे डस्टबिन सड़कों पर उतारे गए हैं जो लोगों के पास जा जाकर उनसे कचरा मांग रहे हैं. इनके वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर दिखे बातूनी डस्टबिन
हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर हाल ही में एक अजीबो-गरीब नजारा देखा गया, जब बात करने वाले डस्टबिन लोगों से कचरा मांगते हुए दिखाई दिए. यह सीन किसी फिल्म या कल्पना से कम नहीं था, जहां इंसानी रूप में डस्टबिन को बदला गया था, लेकिन असलियत में यह घटना एक नये अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों को कचरे के सही निस्तारण के लिए जागरूक करना था. सड़कों पर घूमते ये डस्टबिन पूरी तरह से इंसानों की तरह डिजाइन किए गए हैं. ये मशीनें अपने 'मुंह' से कचरा मांगती दिखीं और लोगों से कहते हुए नजर आती थीं, "कृपया मुझे कचरा दें!" यह नजारा चौंकाने वाला था क्योंकि लोग सामान्यतः कचरा डस्टबिन में डालते हैं, लेकिन इस बार डस्टबिन खुद कचरा मांगते हुए दिखे.
View this post on Instagram
कचरा खाने के लिए लोगों के आगे गिड़गिड़ाते दिखे डस्टबिन
वायरल वीडियो में डस्टबिन रोते हुए दिखाई दे रहा है, रोते हुए वो लोगों से कचरा मांग रहा है और कह रहा है कि मुझे भूख लगी है, प्लीज मुझे कुछ कचरा खाने को दे दें. इसके बाद वो एक लड़की के पास जाता है और कहता है कि बहन आपके पास कोई कचरा है, मुझे भूख लगी है. जिसके बाद वो लड़की डस्टबिन में कचरा डाल देती है और डस्टबिन ऐसे खुश होता है जैसे उसे सब कुछ मिल गया हो.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को luckystarry_hung नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और हम खुदाई में पड़े हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे डस्टबिन तो लोगों का रोजगार खा जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक हम हैं जो पाकिस्तान से मुकाबला करने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग