Video: टेम्पो में बड़ी स्मार्टनेस के साथ चढ़े हाथी... फिर स्टूल उठा कर किया ऐसा कारनामा, हैरान रह जाएंगे आप
Viral Video: दो हाथी एक के बाद एक करके एक टेम्पो में चढ़ जाते हैं. इसके बाद वह जिस स्टूल से टेम्पो में चढ़ते हैं उसके साथ भी एक हैरान करने वाला काम करते हैं.
Trending Video: कहा जाता है कि इंसान के अलावा अगर कोई समझदार है तो वो डॉल्फिन या फि डॉग है. लेकिन हाथी भी समझदारी में कुछ कम नहीं होते. वो भी कभी कभी अपनी समझदारी का ऐसा परिचय देते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक टेम्पो में दो हाथी एक के बाद एक करके चढ़ रहे हैं. दोनों हाथी बिना किसी इंसान की सहायता के टेम्पो में बड़ी चतुराई के साथ ऐसे चढ़ जाते है मानो उन्हें ऐसा सिखाया गया हो. इसके बाद वो एक हरकत ऐसी भी करते हैं जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है. आइए आपको बताते हैं...
सूंड से किया गजब का कारनामा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो हाथी एक के बाद एक करके एक टेम्पो में चढ़ जाते हैं. टेम्पो का मालिक टेम्पो के बाहर एक स्टूल रखता है और उस स्टूल के सहारे वो दोनों हाथी टेम्पो में बिना किसी इंसान की सहायता के चढ़ जाते हैं. हाथियों की ऐसी समझदारी देखकर हर कोई हैरान है.
हो सकता है कि यह हाथी किसी सर्कस में परफॉर्म करने आए हों और वहां से वापस अपने ठिकाने पर जा रहे हों. टेम्पो में चढ़ने के बाद जो हाथी आखिर में चढ़ता है वो टेम्पो के बाहर रखे स्टूल को अपनी सूंड से उठा कर टेम्पो में भी रख देता है. जो और ज्यादा हैरान कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हर तरफ खूब शेयर किया जा रहा है.
इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें जानवरों ने अपनी समझदारी का बखूबी परिचय दिया है.
देखें वीडियो
Disciplined Boarding.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 15, 2024
Who Taught them? pic.twitter.com/JA0R9VTjjL
वीडियो को भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर Kiran Bedi के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 98 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जानवर हमेशा लॉयल ही होते हैं, वह हमेशा वही करते हैं जो उन्हें सिखाया जाता है. एक और यूजर ने लिखा...कोई भी गुण पैदाइशी नहीं होता, जो सिखाया जाता है, वही जानवर आपको दिखाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हाथी सच में काफी ज्यादा समझदार होते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: जमीन पर सो रहे कुत्ते से गलती से टकराया हाथी...इसके बाद हाथी ने जो किया,देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप