(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: गजब का मार्केटिंग जुगाड़...शख्स को 1000 का नोट दिखाकर बनाया बेवकूफ और बेच डाले समोसे
Viral Video: एक शख्स की नजर समोसे की रेड़ी के पास पड़े 1000 के नोट पर पड़ती है, वो इस नोट को उठाने के लिए समोसा खरीदने के बहाने दुकान पर जाता है और उस नोट पर अपना पैर रख कर उसे पहले छिपा लेता है.
Trending Video: मार्केटिंग का जमाना है, बाजार का बादशाह वही है जो हर चीज बेचने का हुनर जानता हो. यानी जिसे मार्केटिंग अच्छे से आती है वही बाजार का असली बादशाह है. ऐसे में लोग मार्केट में बने रहने के लिए नई नई मार्केटिंग तकनीक ईजाद करते हैं. कई लोग ग्राहक को बेवकूफ बना कर भी अपनी चीजों को बेचा करते हैं, तो कुछ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी करके अपना सामान ग्राहक को चिपका देते हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समोसे वाले की मार्केटिंग स्किल देखकर आपको हंसी आ जाएगी. बेशक इसमें समोसे वाला ग्राहक के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, लेकिन यह धोखाधड़ी हल्के पन में की गई है जो कि आपका दिन बना देगी. आइए बताते हैं आपको, क्या कुछ है वीडियो में.
प्रैंक देखकर आ जाएगी हंसी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स की नजर समोसे की रेड़ी के पास पड़े 1000 के नोट पर पड़ती है, वो इस नोट को उठाने के लिए समोसा खरीदने के बहाने दुकान पर जाता है और उस नोट पर अपना पैर रख कर उसे पहले छिपा लेता है, जिससे कि किसी और की नजर इस नोट पर ना पड़े, इसके बाद शख्स दुकान वाले से समोसे खरीदता है, जब समोसे वाला समोसे पैक करके शख्स को देता है तो शख्स झुक कर गिरे हुए पैसे उठाने के लिए जैसे ही झुकता है वैसे ही कोई उस 1000 के नोट को पीछे खींच लेता है.
तब जाकर शख्स को पता लगता है कि नोट को किसी ने धागे से बांधा हुआ था और उसके साथ प्रैंक हुआ है. शख्स के साथ हुए इस मजेदार प्रैंक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को i__am____kabeer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारो बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह क्या गजब की मार्केटिंग स्किल है. एक और यूजर ने लिखा..यूजर्स को बेवकूफ बनाना बंद करो, यह सब प्री प्लान है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...समोसे वाले को 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Job After death: मौत के 14 साल बाद तक महिला ने ऑफिस में किया काम... फिर पेंशन भी लेती रही! जानिए आखिर कैसे?