Trending: सवाल से ही ढूंढकर स्टूडेंट ने लिख दिए सारे जवाब, चालाकी देख टीचर भी हैरान...
Viral Post: एक स्टूडेंट की आंसर शीट वायरल हुई है, जिसमें उसने सवाल में ही सारे जवाब ढूंढ लिए और उसे ही एक तरह से कॉपी-पेस्ट कर दिया. टीचर ने कॉपी पर जवाब देखकर लिख दिया कि तुम बहुत चालाक हो.
Trending Student Answer Sheet: सभी स्कूल और कॉलेज में एग्जाम्स खत्म होने के बाद अब रिजल्ट भी जारी होने लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी कई आंसर शीट भी वायरल हो रही है, जिसमें स्टूडेंट्स के जवाब देखकर लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में एक आंसर शीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्टूडेंट ने आंसर की जगह थ्री इडियट और पीके जैसी बॉलीवुड फिल्मों के हिंदी गाने लिख दिए थे. अब एक ऐसी आंसर शीट सामने आई है, जिसमें स्टूडेंट का जवाब देखकर आप भी इसकी स्मार्टनेस के फैन हो जाएंगे.
एक स्टूडेंट की आंसर शीट (Viral Answer Sheet) सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें बच्चे ने सवाल का जवाब सवाल से ही नकल करके लिख दिया है...अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है, लेकिन जब आप इस आंसर शीट को देखेंगे तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और इस बच्चे के चालाक दिमाग की तारीफ भी करेंगे. पहले आप ये आंसर शीट देखिए.
ये रही वायरल पोस्ट:
damn he’s good pic.twitter.com/xVD3gCzYeW
— internet hall of fame (@InternetH0F) March 19, 2023
क्या लिखा है जवाब...
आंसर शीट की इस फोटो को ट्विटर पर @InternetH0F नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "वह तो कमाल है." आपने देखा कि कैसे इस स्टूडेंट ने इस आंसर शीट पर उत्तर लिखा है. दरअसल आंसर शीट पर अंग्रेजी भाषा में एक सवाल लिखा है कि पांच ऐसे शब्द लिखें जिनका आप उच्चारण कर सकते हैं (Write Five words you can spell)?
इस सवाल का जवाब देने के लिए आंसर शीट पर 5 कॉलम भी दिए गए हैं. स्टूडेंट ने अपनी स्मार्टनेस दिखाते हुए जवाब में उन्हीं शब्दों को एक-एक करके लिख दिया, जो सवाल में दिए गए हैं, जो।इस प्रकार हैं...1. Five, 2. Words, 3. You, 4. Can, 5. Spell. बच्चे की इस चालाकी को देखकर कॉपी चेक करने वाले टीचर ने जवाब को सही बताते हुए बच्चे को दो नंबर ज्यादा भी दिए और कमेंट करते हुए लिखा कि, "Very Clever".
ये भी पढ़ें: "भगवान है कहां रे तू..." स्टूडेंट ने हिंदी गानों से भर दी आंसर शीट