छत से कूदा और चिमनी में अटका! पुलिस से बचकर भाग रहे चोर को इस तरह घसीट ले गई पुलिस, देखें वीडियो
पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि संदिग्धों में से एक, रॉबर्ट लैंग्लाइस (33) ने "सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले यंत्र का फायदा उठाया" और चिमनी के अंदर छिपने की कोशिश की, लेकिन फंस गया.
Trending Video: मैसाचुसेट्स के एक शख्स को पुलिस के जाल से बचकर भागने की कोशिश में उस वक्त और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा जब उसने चिमनी में कूदने की कोशिश की, लेकिन चिमनी वह फंस गया. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को मैसाचुसेट्स के फॉल रिवर में हुई, जब फॉल रिवर पुलिस विभाग के और दमन दल के जासूसों ने 127 कैनाल स्ट्रीट के लिए एक तलाशी वारंट पर कार्रवाई की और संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक बुरी तरह से चिम्नी में फंस गया.
चिमनी में फंस गया तस्करी का आरोपी
पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि संदिग्धों में से एक, रॉबर्ट लैंग्लाइस (33) ने "सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले यंत्र का फायदा उठाया" और चिमनी के अंदर छिपने की कोशिश की, लेकिन फंस गया. घटना के बॉडीकैम फुटेज में अग्निशमन कर्मियों को चिमनी के आधार भाग को हटाते हुए और शख्स को बाहर निकालते हुए दिखाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक जगह पर दबिश देती दिखाई दे रही है जिसमें चोर और तस्कर छतों से कूदते और छिपते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान एक आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर में लगी चिमनी से भागने की कोशिश करता है लेकिन बदकिस्मती से वह चिमनी में ही अटक जाता है.
Fall River, MA🎅
— police.law.news (@policelawnews) December 12, 2024
•During a search warrant 2 men fled from police via rooftop.
•1 guy jumped from the roof but Robert Langlais attempted to hide in the chimney.
•Robert got stuck & was helped by 👮♂️, 🧑🚒 & 🚑.
*Can’t make this stuff up - still an entertaining job.
🎅🏠🎁 pic.twitter.com/YyOSu8T1bf
छत से कूद कर फरार होने के प्रयास में था
प्रेस रिलीज में कहा गया कि, "10 दिसंबर, 2024 की शाम को, ग्रुप एक्शन और दमन दल (CAST) के जासूसों ने 127 कैनाल स्ट्रीट के लिए एक तलाशी वारंट जारी किया था. उक्त तलाशी वारंट के आवेदन के दौरान, दो पुरुष छत के रास्ते घर से भाग गए थे उनकी बॉडीकैम फुटेज जारी की गई थी." इसमें कहा गया है, "एक पुरुष छत से कूदकर एक खड़ी गाड़ी पर चढ़ गया और पकड़ से बच निकला. दूसरे पुरुष, जिसकी बाद में पहचान रॉबर्ट लैंग्लाइस (उम्र 33) के रूप में हुई, ने मौसमी प्रतीक यानी चिमनी का बखूबी इस्तेमाल किया और चिमनी के अंदर छिपने की कोशिश में खुद को फंसा बैठा."
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @policelawnews नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आसमान से गिरा, खजूर पर अटका. एक और यूजर ने लिखा....इसे कहते हैं अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस भी शख्स को बेवकूफ समझ रही होगी.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल