Viral Vide: आजकल शादी से पहले कपल प्री वेडिंग फोटोशूट बड़े शौक से करवाते हैं. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग अंदाज में लोग प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं. इसके लिए कोई खुली जगह तो कोई मंदिर तो कोई ताजमहल या ऐसे ही किसी स्मारक में जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कपल तालाब में बैठकर प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रहे हैं. फोटो शूट के दौरान होता है कुछ ऐसा जिसे देखने वाले डर जाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


फोटोशूट के बीच आया सांप


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक कपल अपनी शादी से पहले कुछ यादें सहेजने के लिए प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रहे हैं. रात का समय है और तालाब में एक लड़का और लड़की दोनों बैठे हैं. कैमरामैन अपने कैमरा सेट कर रहा है. वहीं लड़का लड़की के बाजू में खड़ा हुआ एक व्यक्ति पानी में ड्राई नाइट्रोजन डाल रहा है. ताकि पानी को और दर्शनीय बनाया जा सके. इसी बीच लड़के का दोस्त अपने फोन से वीडियो बना रहा हैं. जैसे ही फोटोशूट की तैयारी होने लगती है. इसी बीच पानी में तैरते हुए एक सांप नजर आता है. लड़के का दोस्त बताता है कि यहां पर सांप है यह सुनने के बाद भी लड़का घबराता नहीं है और लड़की के साथ वैसे ही खड़े रहता है. सांप आता है और लड़की के शरीर को छूकर के ऊपर से गुजर जाता है. लड़का और लड़की दोनों ही बड़े ही आराम से बैठे रहते हैं दोनों में से कोई भी सांप को देखकर घबराते नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 



क्या कह रहे हैं ये लोग


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में लोगों की भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, 'वर्ल्ड चिलेस्ट कपल'. तो वही एक अनून ने कमेंट किया बेहद बहादुर था लड़का जिस सांप से उसने स्थिति को संभाल लड़की पूरी तरह उसे पर भरोसा करती है 'शानदार बंधन' है


यह भी पढ़ें : मिमिक्री क्या होती है, कब से चलन में आया यह शब्द और पहली बार किसने की थी किसकी नकल? आइए जानते हैं