Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों कई हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते देखे गए हैं. इन्हें देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख यूजर्स सकते में आ जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक खतरनाक सांप को शख्स के ठीक पीछे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई. वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स पहाड़ों के बीच एक छोटे से झरने के नीचे गहरे पाने में उतर कर नहा रहा है. इसी दौरान उसके पीछे एक सांप आ जाता है. जिसे देख वह तुरंत ही पानी से बाहर आते देखा जा रहा है.
पहाड़ों पर मस्ती पड़ सकती है भारी
दरअसल लोगों को पहाड़ी इलाकों में अपनी छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए जाते देखा जाता है. इस दौरान वह कई बार नदी या झरने के आस-पास नहाते देखे जाते हैं. जिस दौरान उनका सामना कुछ खतरनाक जीवों से हो जाता है. वीडियो में भी हमें शख्स के साथ कुछ ऐसा ही होते देखने को मिल रहा है.
शख्स के पीछे दिखा सांप
वीडियो को नोमान हसन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें शख्स पानी में तैर रहा है, जिसके ठीक पीछे एक सांप को तैरकर आते देखा जा रहा है. वहीं उसका वीडियो ले रही महिला जैसे ही सांप को नोटिस करती है वह शख्स को आगाह कर देती है कि पानी के अंदर कोई उसके पीछे है. इसके तुरंत बाद वह तेजी से पानी से बाहर आ जाता है.
यह भी पढ़ेंः Video: जंगल में शख्स के पीछे पड़ा खूंखार भालू