Watch: फर्श पर फूर्ती से रेंगता दिखा सांप का बच्चा, रोके जाने पर गुस्से में दिखाए तेवर
Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांप के एक बच्चे को फूर्ती से रेंगते देखा जा रहा है. वहीं डिस्टर्ब करने पर वह गुस्से में फुंकारते दिख रहा है.
![Watch: फर्श पर फूर्ती से रेंगता दिखा सांप का बच्चा, रोके जाने पर गुस्से में दिखाए तेवर Snake bite snake baby snake game baby snake crawling poisonous snakes poisonous snakes in india poisonous snakes and non poisonous snakes Watch: फर्श पर फूर्ती से रेंगता दिखा सांप का बच्चा, रोके जाने पर गुस्से में दिखाए तेवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/2dc6d38aed46b44647e01efe6e13ec05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video In Hindi: आमतौर पर हम सभी सांपों से काफी ज्यादा डरते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर सांप जहरीले होते हैं और उनके काटने से किसी की भी मौत हो सकती है. वहीं कोई भी ऐसा नहीं होगा जो किसी सांप से अपने सपने में मुलाकात करना चाहेगा. वैसे दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो सांप को पालतू जानवरों की तरह भी पालते हैं. जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ एनिमल काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. उनके वीडियो रोचक होने के साथ ही रोमांचक भी होते हैं. जिसे देख हर कोई रोमांचित होते देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. जिसमें सांप का एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है. जो की काफी गुस्से में होने के कारण काफी खतरनाक दिख रहा है.
View this post on Instagram
अमुमन हम सभी ने सांप के बच्चों को काफी कम ही देखा है. अपना छोटा सा साइज होने के कारण यह जल्दी किसी की नजर में नहीं आते हैं. वहीं एक स्टडी के मुताबिक बताया गया है कि कुछ खास प्रजाति के सांपों के बच्चे बचपन से ही जहरीले होते हैं. ऐसे में उनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए. फिलहाल वीडियो में दिख रहा सांप का बच्चा अपने रंग के कारण जहरीला दिखा रहा है.
वहीं वीडियो में उसे फूर्ती से रेंगते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद वह उसे कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहे शख्स की ओर फन फैला कर उसे डंसने के लिए तैयार दिख रहा है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सांप का बच्चा काफी ज्यादा गुस्से में है जो कि मौका मिलते ही उस शख्स को डंस भी सकती है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)