सांप के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, मिली खौफनाक सजा और फिर हुआ ये...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को उसके साथ मस्ती कर रहे शख्स को डंसते देखा जा रहा है. वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियो को वायरल होते देखा जा सकता है. इनमें कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी भयानक और डरावने होते हैं. जिन्हें देख हर किसी की सांसें अटक सकती है. सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे वीडियो देखना भी पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसे वीडिोय उन्हें रोमांचित करते दिखाई देते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को सांप से मस्ती करते और फिर उसकी सजा भुगतते देखा जा रहा है.
आमतौर पर कोई भी सांप के साथ आमना-सामना करना नहीं चाहता है. वहीं आम इंसान अपने सपनों में भी सांप को देखना पसंद नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सांप में पाए जाने वाले जहर से किसी की भी मौत हो सकती है. ऐसे में जहरीले सांपों से हर किसी को दूरी बनाते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी की सांसें अटका कर रख दी है. वीडियो में एक शख्स को सांप को छेड़ते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप अपने पिंजरे में आराम से बैठा है. वहीं इस दौरान एक शख्स उसकी ओर हाथ बढ़ाकर उसे छेड़ने का प्रयास कर उसे उकसाता दिख रहा है. जिसके बाद सांप को भी गुस्सा आ जाता है और वह उसे अपनी पूरी ताकत के साथ जवाब देते हुए काट लेता है. इस दौरान सांप कितने गुस्से में है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके द्वारा काटते समय छोड़ी गई जहर की बूंदों को हवा में उड़ते देखा जा सकता है.
फिलहाल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. वहीं राहत की बात यह है कि जिस शख्स ने सांप की ओर हाथ बढ़ाया था वह उसका असली हाथ नहीं बल्कि एक प्लास्टिक का नकली हाथ था. फिलहाल यह वीडियो हम सभी को यह सीख दे रहा है कि इस तरह से सांप के साथ मस्ती करना काफी भारी पड़ सकती है. ऐसे में अगली बार सांप के साथ आमना-सामना होने पर एक उचित दूरी बनाए रखना काफी जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ में फोटोशूट करवाने निकले थे दूल्हा-दुल्हन, कुछ तूफानी करने के चक्कर में पड़े लेने के देने
नोरा फतेही का हमशक्ल देख चौंक जाएगा हर कोई, ये लड़की नहीं लड़का है, देखें वीडियो