Snake Trending Video: गर्मियों का आनंद लेने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तैराकी है. चाहें वह पूल हो, समुद्र तट हो या मीठे पानी की नदी हो. तैरने से शरीर का संपूर्ण व्यायाम (Complete Exercise) तो होता ही है साथ ही ये तनाव को कम करने में मदद करता है. यह ताजी हवा, धूप और पानी का आनंद लेने का एक शानदार तरीका है. इस चिलचिलाती गर्मी के बीच अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए तैरना एक शानदार तरीका है


ऐसे ही इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी लोग एक नदी की धारा में तैरने का आनंद ले रहे थे जिसमें सुंदर नीला पानी था. अचानक एक विशाल सांप पानी में घुस गया और एक लड़के के पीछे तैरने लगा. जब सांप उसका पीछा करता रहा तो लड़का जल्दी से पानी से बाहर निकल आया. जबकि लड़के ने दूरी बनाए रखी, वह डरा नहीं और उसे सांप को देखकर बहुत आश्चर्य भी नहीं हुआ. लोगों के साथ सांप को तैरते देख, वो गलियां देते देखा जा सकता है.






 


मिलियन लोग देख चुके हैं ये वीडियो


इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो को हाल ही में 'वाइल्डिस्टिक' (Wildistic) पेज ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया था. इसे 40 लाख (4.2 Million) से अधिक बार देखा गया है और एक लाख से ज्यादा लाइक्स (108K likes) भी मिले हैं. हालांकि ये वीडियो कहां बनाया गया है इस बात की जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है. कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने यह कहते हुए टिप्पणी की कि अन्य लोग सांप से डरते नहीं हैं चूंकि सांप उनके पास से तैरता हुआ आता दिखाई देता है, क्योंकि यह उनका पालतू था और उन्होंने इसे पानी में छोड़ दिया.


क्या ये सांप नकली है?


अगर नेटीजेंस की मानें तो ये सांप नकली भी हो सकता है. कई यूजर्स ने टिप्पणी (commnets) की है कि वहां तैर रहे लोग इस विशाल सांप से बिलकुल डर नही रहे हैं, ऐसा इसीलिए क्योंकि ये सांप नकली है.


ये भी पढ़ें-


Watch: आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला, वीडियो वायरल


Watch: आसानी से कट जाएगी धान की फसल, वीडियो में देखें फसल काटने की अनोखी मशीन