Snake Attacked Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिस पर यूजर्स पहली नजर में भरोसा बड़ी मुश्किल से ही कर पा रहे हैं. आमतौर पर देखा गया है कि जंगलों के अंदर कई जंगली जानवर (Wild Animal) जिंदा रहने के लिए छोटे कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. ऐसे में कई बार बाजी उल्टी पलटते भी देखी जाती है. इसीलिए ऐसे वीडियो युजर्स को काफी हैरत में डाल देते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स की आंखों के सामने आया है. जिसमें वह एक मकड़ी को अपने शरीर से कई गुना बड़े सांप को अपना शिकार बनाते दिख रही हैं. जी हां, एक मकड़ी ने सांप को अपना खाना बनाया है. यह सब कुछ उसके जाल की वजह से संभव हो पाया है. फिलहाल वीडियो में दिख रहा सांप वाटर स्नेक बताया जा रहा है, जो की जहरीले नहीं होते हैं.
मकड़ी ने किया सांप का शिकार
फिलहाल जहर नहीं होने के बावजूद वाटर स्नेक कीड़े-मकोड़ों को ही अपना शिकार बनाते हैं. ऐसे में एक छोटी से मकड़ी को सांप का शिकार करते देखना अपने आप में ही अजूबा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में जाल में फंसने के बाद मकड़ी अपने शिकार को खाती देखी जा रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल (Viral Video) हो रही इस क्लिप को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. कुछ यूजर्स इसे लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. यहीं कारण है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक 53 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वह लगातार अपने कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कुछ ने इसे असभंव घटना बताई है.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: दिन दहाड़े बंदर ने की चिप्स पर डकैती, कुत्ता बना "Partner in Crime"
Viral Video: पोती ने दिया दादी को सरप्राइज, अपने रिसेप्शन पर पहना उनका वेडिंग गाउन