Video: घर में घुसे सांप ने पक्षियों पर किया हमला, कुत्ते ने सिखाया सबक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक कुत्ता घर में घुसे खतरनाक सांप से भिड़ते और उसे पक्षियों के पिंजड़े से दूर ले जाते देखा जा रहा है.
![Video: घर में घुसे सांप ने पक्षियों पर किया हमला, कुत्ते ने सिखाया सबक snake entered in house and attacked birds dog Save them all Video: घर में घुसे सांप ने पक्षियों पर किया हमला, कुत्ते ने सिखाया सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/9d62a139c0dd3c4b4267cdc34e5a440a1667208511841212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Viral Video: अक्सर लोगों को घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते (Dog) पालते देखा जाता है. जो की काफी मुस्तैदी से घर की रखवाली के करने के साथ ही अंजान लोगों के अलावा दूसरे जानवरों को भी घर में नहीं घुसने देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कुछ ऐसे ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते देखे जा रहे हैं. जिनमें पालतू कुत्ते घर की रखवाली के लिए अपनी जान की भी बाजी लगा दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक कुत्ते को देखा जा रहा है, जो की घर के मालिक के बनाए गए पक्षियों के बाड़े की रखवाली करने के लिए एक खूंखार जहरीले सांप से भिड़ते दिख रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है की एक जहरीला सांप पक्षियों को खाने के लिए उनके पिंजड़ों में घुस जाता है. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच जाती है.
View this post on Instagram
इसी समय पक्षियों की आवाज को सुन घर की रखवाली कर रहा कुत्ता तेजी से वहां आ जाता है. जो खतरे को भांप कर उस पर हमला कर देता है. इस दौरान कुत्ता अपनी जान दांव पर लगा कर सांप को अपने मुंह से पकड़ कर पक्षियों के पिंजड़े से खींच कर बाहर निकाल कर उसे बाड़े से बाहर ले जाते देखा जा रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर अरविंद कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे देख यूजर्स दंग होने के साथ ही रोमांचित हो रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स कुत्ते की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंःVideo: करेले को खाते ही चकराया बंदर का दिमाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)