Snake Video: कान को बिल समझ उसमें घुसा सांप, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
Snake Viral Video: इन दिनों एक सांप सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ाता दिख रहा है. वीडियो में सांप को एक महिला के कान के अंदर घुसे देखा जा रहा है.
![Snake Video: कान को बिल समझ उसमें घुसा सांप, वीडियो देख दहल जाएगा दिल Snake entered woman Ear in Shocking Viral Video Snake Video: कान को बिल समझ उसमें घुसा सांप, वीडियो देख दहल जाएगा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/d8feb4fd9748192b664f09d0af1be1b61662376608819212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार हमें ऐसे चौंकाने वाले वीडियो (Shocking Video) देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख यूजर्स की रूह कांप जाती है. हाल ही के समय में सांपों के कई खतरनाक और जोखिम भरे वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं. फिलहाल अब एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स का सांसें अटकाते देखा जा रहा है.
फिलहाल वायरल हो रही इस क्लिप में एक सांप को एक महिला के कान में घुसते देखा जा सकता है. बड़ा सवाल ये है कि अब यह उस महिला के कान से बाहर कैसे निकलेगा.
View this post on Instagram
दूसरों के लिए भी खतरा
वीडियो में एक डॉक्टर को अपने चिमटे से उस महिला के कान में घुसे एक छोटे से सांप को निकालते देखा जा रहा है. यह वीडियो काफी डरावना और दिल दहला देने वाला है. सांप को निकालते समय पूरी सावधानी बरतना भी जरूरी है. थोड़ी सी गलती से सांप उस डॉक्टर पर भी हमला कर सकता है.
दिल दहला देगा वीडियो
ऐसे में वीडियो में कई बार सांप (Snake) को अपना मुंह खोलते देखा जा रहा है. वहीं जैसे ही डॉक्टर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है तो उससे होने वाले दर्द से महिला के चेहरे पर रिएक्शन साफ दिख रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है. जिसे देख हर कोई थर्रा गया है.
ये भी पढ़ेंः-
Viral Video: बेटे रियो के साथ घर पर क्रिकेट खेलते नजर आए सुरेश रैना, पिता की तरह लगाए शॉट
Watch: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल देख हैरत में पड़े यूजर्स, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)