Snake Facts: आखिर बीन की धुन सुनकर क्यों नाचने लगते हैं सांप? सांपों से जुड़ा ये सच नहीं जानते होंगे आप
Viral News: आपके मन में शायद ये सवाल भी आता होगा कि क्या सच में बीन की धुन सुनकर सांप नाचने लगता है. अक्सर फिल्मों में यही दिखाया जाता है.
Snake Video: सांप को देखकर अक्सर लोग घबरा जाते हैं लेकिन अगर कोई सपेरा इसे लेकर आए तो लोग उसका पूरा आनंद लेते हैं. सांपों की दुनिया के बारे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं. इसे लेकर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. जिसमें सांपों की दुनिया से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताई गई हैं.
आपके मन में शायद ये सवाल भी आता होगा कि क्या सच में बीन की धुन सुनकर सांप नाचने लगता है. अक्सर फिल्मों में यही दिखाया जाता है और सांप का खेल दिखाने वाला सपेरा भी कुछ इसी अंदाज में सांप का खेल दिखाता है तो चलिए आज हम कुछ ऐसी ही रोचक बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि सांप के शरीर पर कान नहीं होते हैं, वह पूरी तरह बहरा होता है. सांप कभी भी सपेरे द्वारा बजाई गई बीन की घुन पर नहीं नाचता है बल्कि वह बीन की आवाज से अपने शरीर को हिलाता है और शरीर हिलाना सांप की सामान्य हरकत है. इसे लोग सांप का नाचना मान लेते हैं.
इस कारण हरकत में आता है सांप
आपने देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर काफी सारे कांच के टुकड़े चिपके होते हैं. जब उन पर धूप की रोशनी पड़ती है तो उनमें चमक आती है. जिससे सांप हरकत में आने लगता है. जब सपेरा बीन की आवाज निकालते हुए उसे हिला रहा होता है तो उस चमक से सांप का ध्यान आकर्षित होता है और उसकी चाल का अनुसरण करता है जिससे सबको लगता है कि सांप नाच रहा है.
धरती पर पड़ने वाली तंरगों से सांप को खतरा दिखने लगता है. जिनसे बचने के लिए वह फन फैला देता है. फन फैलाना सांप के लिए सामान्य काम है. सांप अपने कानों के स्थान पर त्वचा का इस्तेमाल करता है. जिससे वह सभी गतिविधियों का जायजा लेता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: चोर को पुलिस से बचाना पड़ा महंगा, अब ऐसी गलती करने से पहले 100 बार सोचेगा शख्स