Snake Viral Video: सांप दुनियाभर के देशों में पाया जाने वाला काफी खतरनाक जीव है, जिसके जहर की एक बूंद भी इंसान या फिर किसी बड़े जानवर की जान लेने के लिए काफी होती है. फिलहाल दुनियाभर में पाए जाने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं. वहीं पहचान नहीं कर पाने के कारण अक्सर लोग उन्हें डर के कारण मार डालते हैं. इसके साथ ही कुछ समाजसेवी लोग इन बेजुबान जीवों का रेस्क्यू करते देखे जाते हैं.


आमतौर पर इंसानी बस्ती और इलाके में नजर आने पर कई जगहों पर सांप को रेस्क्यू करने वालों को इसकी सूचना दी जाती है. जिसके बाद इनका रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. हाल ही के समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोगों के वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें वह काफी खतरनाक सांपों का रेस्क्यू करते नजर आए हैं.






पलंग में छुपा नजर आया सांप


हाल ही में सामने आए एक वीडियो को देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वीडियो में एक खतरनाक जहरीले सांप को घर के अंदर बेडरूम में पलंग पर छुपे देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के माथे पर पसीना छूट गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में सांप के घुसने पर वहां रहने वाले बाहर निकल जाते हैं. जिसके बाद सूचना मिलने पर रेस्क्यू करने पहुंचा शख्स सांप को बेड में तलाश लेता है.


वीडियो देख सहमे यूजर्स


वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स बेड को उठाता है, उसी समय सांप बेड के नीचे पलंग पर छिपा दिखाई देता है. जिसके बाद वह बेड के नीचे जाने लगता है. फिलहाल इस वीडियो को देख यूजर्स सहम गए हैं और अपने घरों की जांच करने लगे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 32 हजार से ज्यादा व्यूज और 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे काफी डरावना बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: सांड की सींग पर मशाल जलाकर करतब दिखा रहा शख्स,