Snake Viral Video: आए दिन इंटरनेट पर ऐसे हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स सहमें नजर आते हैं. ज्यादातर वीडियो जंगली जानवरों (Wild Animal) के हमले और शिकार के दौरान के होने के कारण हर किसी को भयावह लगते हैं. वहीं कई बार खूंखार और घातक जीवों के हमले का तरीका यूजर्स को काफी डरा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही डरावना वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है.


एक वीडियो में इन दिनों एक सांप को देखा जा रहा है. जो की एक कुत्ते पर हमला करते देखा जा रहा है. इसमें कुत्ता सांप से बचने की कोशिश करते देखा जा रहा है. सांप आमतौर पर इंसानों के आस-पास के इलाके में पाए जा सकते हैं. ऐसे में जहरीले सांप हर किसी के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं. कई बार कुत्तों को घर की रखवाली करते हुए सांपों को मारते देखा गया है.






सांप ने किया कुत्ते पर हमला


फिलहाल सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो में कुत्ते को घर के बैकयार्ड में निकले सांप के साथ देखा जा रहा है. कुत्ता जमीन पर उगी लंबी घास के बीच छुपे सांप तक तो पहुंच जाता है, लेकिन सांप तेजी से हमला करते हुए कुत्ते के सिर को पकड़ लेता है. इसके बाद कुत्ता उसके चंगुल से छूटने के लिए पूरा जोर लगाता है और चीखते भी सुनाई दे रहा है.


वायरल हो रहा वीडियो


इसी बीच कुत्ते को डराने के बाद सांप उसे छोड़ देता है. जिसके बाद कुत्ते और सांप दोनों को ही पीछे हटते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे लाखों की तादाद में व्यूज मिलने के साथ ही हजारों की संख्या में यूजर्स ने लाइक किया है.


यह भी पढ़ेंः
Video: निशाना देख रह जाएंगे दंग... एक ही वार में समुद्री मछली का किया शिकार