Snake Viral Video: दुनिया में कई तरह के खतरनाक और खूंखार जानवर रहते हैं. जिन्हें देख कई बार इंसानों के पसीने छूट जाते हैं. इनमें से एक सांप भी है, जिसे देखते ही इंसानों के तोते उड़ जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सांपों में काफी घातक जहर पाया जाता है. सांपों के काटने से उनके जहर की एक बूंद भी इंसानों की जान लेने के लिए काफी होती है. 


हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो सामने आया है, इसमें सांप को एक सड़क से निकलते हुए एक घर में घुसते देखा जा रहा है. इस दौरान उस घर में मौजूद महिला उस सांप को अपने घर से दूर रखने के लिए उसे डराने की कोशिश करते नजर आती है. इस पर भी जब वह सांप नहीं डरता है तो वह महिला उस सांप पर अपनी चप्पल फेंक कर मार देती है.






महिला ने सांप पर फेंकी चप्पल


वीडियो में इसके आगे जो होता है, उसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का चप्पल एकदम निशाने पर जाकर लगता है और सांप उससे डर जाता है. इसके बाद सांप उस चप्पल पर हमला करता है और उसेअपने मुंह से पकड़ लेता है. इसके बाद सांप उस चप्पल को अपने मुंह में फंसाकर वहां से निकलने लगता है.


चप्पल लेकर फरार हुआ सांप


इसे देख महिला उस सांप से अपने चप्पल को वापस करने की गुहार लगाते नजर आती है. फिलहाल वीडियो काफी डरावना होने के साथ ही काफी मजाकिया भी है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: भूखे सांड को शख्स ने खिला दी ठेले पर रखी सारी सब्जी