Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन सी चीज वायरल (Viral) हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आए दिन हमें कई नए और रोचक कंटेंट (Interesting content) सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. हम सभी ने अपने बचपन में सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की लड़ाई की कहानियां सुनी ही हैं, जिसमें नेवले अक्सर ही जीत जाते हैं और सांप को मारकर खा जाते हैं.


ऐसे में अगर हकीकत में किसी को यह देखने को मिल जाए, तो कोई भी इस दंत कहानी को सच होता देखने से पीछे नहीं हटेगा. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक नेवला बड़ी ही फूर्ती से सांप को पटखनी देकर मार डालता है.






वीडियो में दिखी सांप और नेवले की लड़ाई


दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो को स्नेक्स ऑफ इंडिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसमें गांव की सड़क पर एक सांप और नेवले को आमने-सामने देखा जा रहा है. वहीं हर कोई नेवले और सांप की वड़ाई को देखने के लिए काफी उत्सुक भी नजर आ रहा है.


मौका मिलते ही नेवले ने पकड़ी सांप की गर्दन


ऐसे में नेवला कोई भी मौका नहीं गंवाते हुए सांप पर हमला कर देता है और बड़ी ही तेजी के साथ उसकी गर्दन को पकड़कर अपने मुंह में दबा लेता है. ऐसा करते ही सांप तेजी से छटपटाने लगता है और नेवला उसे झटके देते हुए मार डालता है. फिलहाल यह वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है.


वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए जाने के बाद अभी तक तकरीबन 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा है कि यह काफी खतरनाक लड़ाई रही. एक यूजर का कहना है कि नेवला (Mongoose) और सांप (Snake) का आमना-सामना होने पर किसी एक को अपनी जान गंवानी पड़ती है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: राजस्थान में वोट के लिए छात्राओं के पैरों में गिरे छात्र नेता, वायरल हुआ वीडियो


Watch: लंगूरों पर ममता लुटाते नजर आई महिला, गोद में बिठा कर खिला रही खाना