जहर से नहीं ऐसे अपनी रक्षा करता है ये सांप, इस डिफेंस सिस्टम की खूबी जानकर चौंक जाएंगे
इस सांप के बारे में अमेरिकन रिसर्चर ने डिस्कवर मैगजीन ने बताया कि सांप खतरा भांपते ही फार्ट के जरिये तेज आवाज निकालता है. ये सांप अमेरिका के मैक्सिको में पाया जाता है.
दुनिया में कई खतरनाक जानवर है जिसे छु लेने मात्र से इंसान की जान जा सकती है. उनमें से एक है सांप जिसके काट लेने से ही इंसान की मौत हो जाती है. लेकिन सांप भी कई तरह के होते हैं. अपने जहर के बलबूते से वह अपनी रक्षा करता है लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि सांप की ऐसी प्रजाती होती है जो जहर का नहीं बल्कि बदबू और आवाज से खुद की रक्षा करता है. सांप का नाम वेस्टर्न हुक नोज स्नेक है. ये सांप अपने आप में बड़ा अनोखा है क्योंकि जिस तरीके से पायथन और बोआ सांप शिकार को लपेटकर उनकी जान ले लेते हैं तो वहीं कोबरा और रैटलस्नेक्स में सबसे खतरनाक जहर पाया जाता है.
लेकिन ये सांप बिल्कुल अगल है क्योंकि जब भी इसे किसी तरह का खतरा महसूस होता है तो वह तेज आवाज में फार्ट करता है. जिसे आप 6 फीट दूर तक आराम से सुन सकते हैं. ये सांप दिखने में बड़ा छोटा होता है इसकी नाक जरा सी उठी हुई होती है. इसे जब भी किसी चीज का कोई खतरा महसूस होता है तो यह कई बार आवाज करता है. इस आवाज को सुनकर अन्य जानवर भ्रमित हो जाते हैं और इसी दौरान यह सांप वहां से निकल लेता है.
इस सांप के बारे में अमेरिकन रिसर्चर ने डिस्कवर मैगजीन में बताया कि सांप खतरा भांपते ही फार्ट के जरिये तेज आवाज निकालता है. ये सांप अमेरिका के मैक्सिको में पाया जाता है. रिसर्च में बताया गया है कि ये सांप का डिफेंस सिस्टम है, जिसके लिए वह काफी ताकत का इस्तेमाल करता है. सांप को जब भी कोई खतरा महसूस होता है तो मल द्वार से एयर बबल्स छोड़ता है. जिससे शिकारी कनफ्यूज हो जाता है और तब तक सांप भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें -
जानवर की प्यास बुझाने के लिए शख्स ने की पानी की बौछार, इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा वीडियो
बाइक पर हैरतअंगेज ढंग से स्टंट करता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो