Trending News: इन दिनों तेज गर्मी पड़ने और तापमान बढ़ने के कारण कुछ जहरीले जीवों को इंसानी बस्तियों के आस-पास देखा जा रहा है. हाल ही में एक शख्स को जहरीले कोबरा सांप पर काबू पाने की कोशिश करते और उसका रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हर कोई सहम गया है.


जहरीले सांप अक्सर इंसानी बस्तियों के करीब आ जाते हैं, और कई बार इंसानों से उनकी मुठभेड़ भी हो जाती है. ऐसा होने पर सांप के कांटने से इंसान के शरीर में गए जहर के कारण कई लोगों की समय पर इलाज नहीं होने पर मौत भी है जाती है. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग सांप को देखते ही मार देते हैं.






फिलहाल इन दिनों कुछ समाजसेवी इंसानों को जागरुक कर रहे हैं और इंसानी बस्ती या घरों में सांपों के निकलने पर उनका रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में छोड़ते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सामने आया है. वीडियो में एक शख्स को घर में निकले सांप का रेस्क्यू करने के लिए उस पर काबू पाते देखा जा रहा है.


वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में प्लास्टिक के बर्तन को उल्टा पकड़ कर उसके मुंह को सांप की ओर किए नजर आ रहा है. वह सांप पर काबू पाने के लिए लगातार हिलते देखा जा रहा है, वहीं अचानक मौका मिलते ही शख्स को सांप के मुंह के ऊपर प्लास्टिक के बर्तन को रखते देखा जा रहा है.


प्लास्टिक के बर्तन में जाने के बाद भी सांप अपना फन फैलाए ही रहता है, वहीं सांप को प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर करने के लिए शख्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Agnipath Protest: 'अग्निपथ पर अग्निकांड', अबतक 2 की मौत, बिहार में डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर अटैक...एक क्लिक में जानें सब


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका