Trending News: जमीन पर रेंगने वाले खतरनाक जीवों में सांप सबसे खतरनाक होते हैं. जो रेंगते-रेंगते ऐसी जगह पहुंच जाते हैं. जिसकी कल्पना भी कर पाना बेहद मुश्किल होता है. इसीलिए कई बार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों के कोने-कोने में घुस जाते हैं. जहां से उन्हें निकाल पाना और उनका रेस्क्यू कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. वहीं घर में छुपे रहने पर यह किसी के लिए भी घातक हो सकते हैं.


फिलहाल इन दिनों एक तस्वीर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है, जिसे देख यूजर्स के पैरों तले जमीन खिसकते नजर आ रही है. दरअसल तस्वीर में एक सांप को किसी शख्स के टॉयलेट में छुपे देखा जा रहा है. सांप को ऐसी जगह पहुंचते देख यूजर्स सकते में आ गए हैं. ऐसे में डर से थर-थर कांप रहे यूजर्स अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने घरों में टॉयलेट की निगरानी कर रहे हैं.



टॉयलेट में छुपा सांप


आमतौर पर टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है. जहां कोई भी शख्स पूरे सुकून से बैठता है. ऐसे में सांप को टॉयलेट की सीट में छुपे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. फिलहाल राहत की बात यह है कि यह तस्वीर हमारे देश की नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अलबामा के यूफौला इलाके की बताई जा रही है. वहीं चिंता की बात यह है कि तस्वीर में दिख रहा ग्रे रैट स्नेक हमारे देश में भी पाया जाता है. वहीं दूसरी ओर सांप किसी भी तंग रास्ते को पार करने की क्षमता रखते हैं. जिससे की वह किसी भी समय टॉयलेट के रास्ते घर में पहुंच सकते हैं.


तस्वीर हो रही वायरल


फिलहाल वायरल हो रही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर यूफौला अलबामा के पुलिस डिपार्टमेंट ने शेयर किया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जब शख्स ने टॉयलेट सीट में सांप को देखा तो उसने पुलिस डिपार्टमेंट कॉल करके उनसे मदद मांगी और इसकी जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं अब टॉयलेट के अंदर दिख रहे सांप की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ेंः Video: बाइक ने सिग्नल पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी,