Snake In Scooty: अधिकतर लोगों के लिए सांप (Snake) हमेशा से ही डरावना अनुभव होते हैं. कुछ सांप तो बेहद खतरनाक होते हैं. इनका थोड़ा सा भी जहर इंसान की जान ले सकता है. यही कारण है कि लोग सांपों से दूरी बनाकर रखते हैं. वहीं अगर अचानक सांप मिल जाए तो अच्छे अच्छों की हालत पतली हो जाती है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सोच कर देखिए आप जिस स्कूटी (Scooty) को चला रहे हैं उसी में से अचानक सांप निकल आए तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Vidoe) में सांप के अंदर नाग देवता विराजे हुए थे. जैसे ही स्कूटी के हैंडल को हटाया तो सांप बाहर निकल आया. आसपास खड़े लोग भी डर के मारे चिल्लाने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप हैंडल के अंदर छिपा बैठा था और अचानक ही बाहर आ गया.


इस बात रखें खास ध्यान


इस वीडियो को देख इंटरनेट की जनता हैरान हो गई है. मान लीजिए अगर यह सांप राइड के दौरान बाहर आ जाता तो क्या होता? राइडर सड़क हादसे का शिकार भी हो सकता था. आपको ये बता दें कि बारिश के मौसम में ये काफी आम बात है, इसलिए बाइक, स्कूटी और कार को नियमित रूप से साफ करते रहें. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर badallogy_ecofriendly_shop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 25 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 3.48 लाख से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Shocking: हिमाचल में सड़क पर टहल रहे तेंदुए को अचानक एक शख्स पर आया प्यार, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Viral Video: पहाड़ के पत्थर से फिसलने लगा कुत्ता, बचाने के लिए शख्स ने लगाई छलांग