Snake Rescue Viral Video: धरती पर पाए जाने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं. वहीं जहरीले सांपों के काटने के कारण कुछ ही समय में इंसान की मौत हो सकती है. इसी डर के कारण अक्सर लोगों को घर के आस-पास निकलने वाले सांपों को मारते देखा जाता है. वहीं खाने की तलाश में कई बार सांप भी इंसानी बस्तियों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में कुछ ही सापों का रेस्क्यू हो पाता है.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में सांप को रेस्क्यू करने के बाद शख्स सांप के पेट से किसी चीज को निकालते दिख रहा है. सांप कई बार अनजाने में कुछ ऐसी चीज खा लेते हैं. जिन्हें पचा पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में वह उल्टी करते हुए उस खाने को पेट से बाहर निकाल देते हैं.






सांप का रेस्क्यू कर रहा शख्स


वायरल हो रही वीडियो में हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. इंसानी बस्ती के पास पहुंचने पर सांप ने प्लास्टिक की एक पाइप को निगल लिया था. जिसके बाद वह काफी परेशान हुआ. जिसका रेस्क्यू करने के बाद एक शख्स उसे इंसानी बस्ती से दूर जंगल के पास लाकर छोड़ देता है. इस दौरान वह सांप की मदद करता है और उसके निगले गए प्लास्टिक के टुकड़े को भी बाहर निकाल देता है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 62 हजार 700 से ज्यादा लाइक्स और 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद हर कोई शख्स की सराहना कर रहा है. यूजर्स ने कमेंट कर लिखा 'दिल से सलाम भाई. भगवान आप को बहुत लंबी उम्र दे. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे.'


यह भी पढ़ेंः Video: कांच की तरह चमक रही नदी के साफ पानी आप भी रह जाएंगे हैरान,