कुदरत भी कब क्या खेल दिखा दे कहा नहीं जा सकता. क्या आपने कभी सुना है कि किसी जिंदा घोड़े के अंदर सांपनुमा कीड़ा घुस गया हो या खासकर उसकी आंख में सांपनुमा कीड़ा तैरता हुआ नजर आया हो. नहीं ना... लेकिन ऐसा यूपी के अलीगढ़ में हुआ है. जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के एक घोड़ा मालिक के तब होश उड़ गए जब उसने अपने घोड़े की आंख में सांपनुमा कीड़े को तैरते हुए देखा.


इसके बाद घोड़ा मालिक ने बिना टाइम गवाए डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर आए, घोड़े की आंख की सर्जरी की और उसे बचा लिया. बता दें कि ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मडराक थाना के सिंघरा गांव का है. घोड़े की आंख में मिले जहरीले सांपनुमा कीड़े की लंबाई लगभग डेढ़ इंच की बताई जा रही है.


उड़ गए होश


घोड़ा मालिक भूरा ने सबसे पहले इस घटना को देखा. घोड़े की आंख में सांपनुमा कीड़े को तैरता देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत लोकल डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन कोई इलाज हाथ नहीं लगा. फिर गांव के एक व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी के जरिए उसने अलीगढ़ के वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ. विराम वार्ष्णेय से संपर्क किया.


डॉक्टर ने उसे आश्वासन दिया कि सर्जरी से इस कीड़े को आंख से बाहर निकाला जा सकता है. अगले दिन डॉक्टर ने घोड़े की आंख की सर्जरी की और सांप को बाहर निकालकर एक जार में बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर ये घटना सुर्खियों में है. लोग सांपनुमा कीड़े के घोड़े के अंदर घुसने को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


दो हजार साल से लुभाती रही है 2/22/22 जैसी तारीखें, जानें क्या है इसका महत्व


गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी लेने के लिए ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग पर ही रोक दी ट्रेन, फिर जो हुआ...