सोशल मीडिया पर इन दिनों कई प्रकार के खौफनाक और दिल दहला देने वाले वीडियो को लगातार तेजी के साथ आते देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े होते नजर आ रहे हैं. अमूमन सोशल मीडिया यूजर्स को अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते देखा जाता है. जिस दौरान वह रोमांच से भरे खौफनाक वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स के बीच सुर्खियां बना हुआ है.
आमतौर पर देखा गया है कि इन दिनों युवाओं के बीच एनर्जी ड्रिंक से लेकर कोल्ड ड्रिंक का चलन तेजी से बढ़ रहा है. उसमें भी युवा वर्ग इसे एल्युमिनियम के कैन में पीना काफी पसंद करते हैं. जिसे पीने के बाद कहीं फेंक दिया जाता है. लोगों की यही लापरवाह हरकत जंगली जानवरों के लिए घातक साबित होती दिख रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. सामने आए वीडियो में एक सांप को देखा जा रहा है. जो कि कचरे में पड़े किसी कैन के डिब्बे में अपना सिर फंस जाने से परेशान नजर आ रहा है. वीडियो में सांप को कैन से बाहर आने के लिए तड़पते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स लोगों से कचरे को खुले में नहीं फेंकने की अपील भी करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में गिरते दिखे उल्का पिंड, नजारा देख सकते में आए लोग
घोंसले में घुस बच्चों को बनाया जहरीले सांप ने अपना शिकार, पक्षी के जोड़े ने किया पलटवार