Trending: जापान में एक ही जगह पर दिखी बर्फ, रेत और समुद्र, दुनियाभर में वायरल हुईं ये तस्वीर
Trending News: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जापान के एक जियोपार्क को देखा जा रहा है. जहां पर एक ही जगह पर बर्फ से ढके पहाड़ और रेत के साथ ही समुद्री किनारा नजर आ रहा है.
Trending News: देश-दुनिया में कई तरह के घुमक्कड़ लोग पाए जाते हैं जो की अक्सर नई जगहों या फिर प्रकृति के बीच रहना पसंद करते हैं. एक और जहां कुछ घुमक्कड़ों को पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ अपनी ओर आकर्षित करते हैं तो कुछ का सपना समुद्री किनारे पर मजे करने का होता है. इसी बीच कुछ ऐसे भी विरले होते हैं जो रेगिस्तान की रेत में घंटों चलना पसंद करते हैं.
फिलहाल इन तीनों ही जगहों पर जाने के लिए पर्यटकों को कई बार अलग-अलग जगहों की यात्रा करनी पड़ सकती है. वहीं दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां एक ही जगह पर रेगिस्तान की रेत से लेकर समुद्र का किनारा और पहाड़ और उस गिरी बर्फ को निहारा जा सकता है. जी हां आपने एकदम सही पढ़ा! बर्फ, रेत और समुद्र तट का संगम जापान में देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
यूजर्स रह गए दंग
दरअसल इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर हिसा ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसने सभी को अपनी ओर मंत्रमुग्ध कर दिया है. तस्वीर में जहां एक ओर ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ की मोटी परत नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर समुद्र के साथ ही रेत का मैदान देख सकते हैं. इस अनोखी तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में पहाड़ों पर गिरी बर्फ और रेत के सहारे लगा समुद्र का किनारा हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है.
यूनेस्को घोषित किया ग्लोबल जियोपार्क
फिलहाल तस्वीर के सामने आने के बाद हर कोई यहीं सवाल कर रहा है कि जापान में यह जगह कहां पर है. जिसके जवाब में कुछ यूजर्स ने बताया है कि इस दुर्लभ घटना को सैन'इन कैगन जियोपार्क में देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसे 2008 में जापानी जियोपार्क और 2010 में यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क घोषित किया गया था. यूजर्स लगातार इस तस्वीर अपना दिल हारते देखे जा रहे हैं. कई इसे सपनों का देश बता रहे हैं तो कुछ ने यहां जाने की इच्छा जाहिर की है.
यह भी पढ़ेंः Video: शादी में घुसा सांड,