Snowfall in Saudi Arab Al Jawf: जहां रेगिस्तान होते हैं वहां पर बहुत गर्मी होती है. वहां लोग बारिश के लिए भी तरस जाते हैं. लेकिन अगर ऐसी जगह पर बारिश नहीं बल्कि बर्फबारी हो जाए तब आप क्या कहेंगे. आप कहेंगे यह तो किसी फिल्म में ही मुमकिन है. नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, सऊदी अरब के बड़े से अल-जौफ रेगिस्तान में बर्फबारी देखने को मिली है. अल-जौफ क्षेत्र में बर्फबारी की घटना देखकर हर कोई हैरान रह गया है.


बता दें इस क्षेत्र में काफी बर्फबारी देखने को मिली है. सऊदी अरब का यह क्षेत्र सामान्य तौर पर यूं तो काफी गर्म होता है. लेकिन यहां अचानक से इस तरह बर्फबारी ने सभी को हैरान कर दिया है. अगर आप बिना लोकेशन जाने इन तस्वीरों को देखेंगे तो आपको लगेगा किसी ठंडे देश को देख रहे हैं आप. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर है काफी वायरल हो रही हैं. 


सऊदी अरब के अल-जौफ में हुई बर्फबारी


सोशल मीडिया पर इन दिनों सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस क्षेत्र का काफी हिस्सा रेगिस्तान में फैला हुआ है. बर्फबारी के बाद पूरे रेगिस्तान में बर्फ की सफेद चादर है बची हुई नजर आ रही है. सामान्य तौर पर तो इस जगह काफी गर्मी पड़ती है. लेकिन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां बर्फबारी हुई है.


 






यह भी पढे़ं: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान, देखें वीडियो


और इस घटना से पूरे इलाके का तापमान भी काफी नीचे आ गया है. जहां कई लोग इस बर्फबारी की घटना को कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं. तो कई लोगों का यह मानना है कि रेगिस्तान में बर्फबारी होना दुनिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है. तो कुछ लोग ऐसे ग्लोबल वार्मिंग का इफेक्ट भी कह रहे हैं. बात जो भी हो सोशल मीडिया पर अल-जौफ की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 










 


यह भी पढे़ं: अपने नवजात बच्चे की महिला ने ऑनलाइन लगाई कीमत! फेसबुक पर एड देने के बाद गिरफ्तार


क्यों होती है रेगिस्तान में बर्फबारी ?


सामान्य तौर पर रेगिस्तान में बर्फबारी नहीं देखने को मिलती. सऊदी अरब के अल-जौफ में भी यह पहला मौका है जब बर्फबारी हुई है. लेकिन अगर आप सोच रहे कि किसी रेगिस्तान में यह पहली बर्फबारी है. तो ऐसा नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान में पहले कई मौकों पर बर्फबारी हुई है. आखरी बार साल 2021 में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जिस वजह से वहां बर्फबारी देखने को मिली थी. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है आखिर रेगिस्तान में बर्फबारी क्यों होती है. तो बता दें इसे लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से ऐसा होता है. 


यह भी पढे़ं: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल