(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
One Chip Challenge: सोशल मीडिया पर वायरल 'वन चिप चैलेंज' से कई बच्चे अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है ये
One Chip Challenge: वन चिप चैलेंज में हिस्सा लेने वाले हर छात्रों को एक समान समस्या का सामना करना पड़ा है. मसालेदार चिप्स (Spicy Chip) खाने के बाद कई छात्रों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की.
One Chip Challenge: सोशल मीडिया पर वायरल वन चिप चैलेंज (One Chip Challenge) कई बच्चों पर भारी पड़ गया. बिना पानी पिए मसालेदार चिप्स खाने से कई बच्चे बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कैलिफ़ोर्निया स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने पुष्टि की है कि हाई स्कूल के कम से कम 3 छात्रों को वायरल "वन चिप चैलेंज" ट्रेंड (One Chip Challenge Trend) में हिस्सा लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. आलू की चिप्स खाने के बाद बीमार छात्रों में से कुछ सैक्रामेंटो के पास लोदी हाई स्कूल के थे. मसालेदार चिप्स (Spicy Chip) खाने के बाद इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी.
वन चिप चैलेंज में कई बच्चे हुए बीमार
स्कूल के प्रिंसिपल एडम ऑरबैक (Adam Auerbach) ने मीडिया को बताया कि इसमें भाग लेने वाले हर छात्रों को एक समान समस्या का सामना करना पड़ा है. मसालेदार चिप्स खाने के बाद कई छात्रों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. कुछ छात्रों को उल्टी की शिकायत भी हुई. हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने यह भी चेतावनी दी है कि मसालेदार चिप्स ले जाने वाले किसी भी छात्र को घर भेज दिया जाएगा. माता-पिता को भी इस बारे में सूचित किया गया है.
View this post on Instagram
क्या है One Chip Challenge?
वन चिप्स चैलेंज Paqui ब्रांड द्वारा बनाई गई थी. हैशटैग #onechipchallenge को टिकटॉक पर अब तक 475.5 मिलयन बार देखा जा चुका है. ब्रांड की वेबसाइट के मुताबिक आलू चिप्स में कैरोलिना रीपर और स्कॉर्पियन काली मिर्च डाला गया था. काफी हॉट और तीखी काली मिर्च से बने पोटैटो चिप्स खाने को लेकर चैंलेंज किया गया था. देखते ही देखते ये चैलेंज काफी वायरल हो गया. कई बच्चों ने इस चैलेंज को लिया और मसालेदार चिप्स खाकर बीमार पड़ गए.
ये भी पढ़ें: